भारत ने गुवाहाटी में खेले गए पहले एकिदवसीय अंतरराष्ट्रीय में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। वेस्टइंडीज ने शिमरोन हेटमायर के बेहतरीन शतक की बदौलत 322/8 का मजबूत स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में भारत ने कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा के धुआंधार शतकों की बदौलत 43वें ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। विराट कोहली को मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया।
गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भारत की तरफ से ऋषभ पंत (224वें खिलाड़ी) और वेस्टइंडीज की तरफ से चंद्रपॉल हेमराज (185वें खिलाड़ी) और ओशेन थॉमस (186वें खिलाड़ी) ने अपना डेब्यू किया।
वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और चंद्रपॉल हेमराज पांचवें ओवर में 19 के स्कोर पर सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए। हालाँकि इसके बाद किरन पॉवेल (51, नौवां अर्धशतक) ने शाई होप के साथ दूसरे विकेट के लिए 65 रन जोड़े, लेकिन 15वें ओवर में पॉवेल को खलील ने आउट किया और उसके बाद 22वें ओवर तक मार्लन सैमुएल्स खाता खोले बिना और शाई होप 32 रन बनाकर आउट हो चुके थे। इसके बाद शिमरोन हेटमायर ने एक छोर संभाला और पहले रोवमन पॉवेल (22) के साथ उन्होंने पांचवें विकेट के लिए 74 और कप्तान जेसन होल्डर (38) के साथ छठे विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी निभाई। इस दौरान हेटमायर ने अपना तीसरा शतक पूरा किया और 78 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्के की मदद से 106 रनों की धुआंधार पारी खेली। हेटमायर के आउट होने के बाद वेस्टइंडीज के रन रेट में काफी कमी आई और 44वें ओवर में होल्डर के आउट होने से स्कोर 278/8 हो गया था और 300 तक पहुंचना मुश्किल लग रहा था, लेकिन कीमार रोच (26*) ने देवेंद्र बिशू (22*) के साथ नौवें विकेट के लिए 44 रनों की अविजित साझेदारी निभाकर टीम को 320 के पार पहुंचाया। भारत की तरफ से युजवेंद्र चहल ने तीन, मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा ने दो-दो और खलील अहमद ने एक विकेट लिया।
बड़े लक्ष्य के जवाब में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शिखर धवन दूसरे ही ओवर में 10 के स्कोर पर सिर्फ चार रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन इसके बाद जो हुआ उसे वेस्टइंडीज के सभी खिलाड़ी जल्द से जल्द भूलना चाहेंगे। विराट कोहली और रोहित शर्मा ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के बड़ेसे लक्ष्य को छोटा कर दिया। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 246 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाई और दोनों ने अपना-अपना शतक पूरा किया। कोहली ने 35 गेंदों में अर्धशतक लगाने के बाद सिर्फ 88 गेंदों में अपना 36वां शतक पूरा किया और 33वें ओवर में 256 के स्कोर पर आउट होने से पहले उन्होंने 107 गेंदों में 140 रनों की धुआंधार पारी खेली।
रोहित शर्मा ने शुरुआत में धीमी बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन इसके बाद स्ट्राइक रेट बढ़ाते हुए उन्होंने सिर्फ 84 गेंदों में 20वां शतक पूरा किया। उन्होंने 117 गेंदों में 15 चौके और 8 छक्कों की मदद से 152 रनों की बेहतरीन नाबाद पारी खेली और तीसरे विकेट के लिए अम्बाती रायडू (22*) के साथ 70 रन जोड़कर टीम को 47 गेंद शेष रहते एकतरफा जीत दिला दी।
भारत ने 16वें ओवर में 100, 29वें ओवर में 200 और 40वें ओवर में 300 रन पूरे किये और तेज़ बल्लेबाजी से मेहमानों के लिए कोई मौका नहीं छोड़ा। वेस्टइंडीज की तरफ से पहला मैच खेल रहे ओशेन थॉमस और देवेंद्र बिशू ने एक-एक विकेट लिया, लेकिन सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई।
दोनों टीमों के बीच दूसरा एकदिवसीय मुक़ाबला 24 अक्टूबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
वेस्टइंडीज़: 322/8 (शिमरोन हेटमायर 106, युजवेंद्र चहल 3/41)
भारत: 326/2 (रोहित शर्मा 152*, विराट कोहली 140)