भारत ने कोलकाता में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हरा दिया। कैरेबियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 109 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसे भारतीय टीम ने 17.5 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
भारतीय टीम के लिए ये लक्ष्य भले ही छोटा था लेकिन इसे हासिल करने के लिए टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। भारत की तरफ से अपना पहला टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहे क्रुणाल पांड्या, दिनेश कार्तिक और कुलदीप यादव ने शानदार खेल दिखाया, तो वेस्टइंडीज की तरफ से ओशेन थॉमस और कार्लोस ब्रैथवेट ने बेहतरीन गेंदबाजी की।
भारत की इस जीत पर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा:
मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने लिखा ' क्रुणाल पांड्या को देखकर ऐसा लगा ही नहीं कि वो अपना पहला टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं। काफी नियंत्रण के साथ उन्होंने जबरदस्त खेल दिखाया।
एक और दिग्गज कमेंटेटर हर्षा भोगले ने लिखा ' दिनेश कार्तिक जिस शांत स्वभाव से बल्लेबाजी कर रहे हैं उसे देखकर मजा आ रहा है। मुझे लगता है कि पिछले कुछ साल से वो अपने करियर की सबसे बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं।'
पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने लिखा ' ये देखकर अच्छा लग रहा है कि कुलदीप यादव जैसे युवा गेंदबाज आगे बढ़कर गेंदबाजी का नेतृत्व कर रहे हैं और बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं। जिस तरह से दिनेश कार्तिक ने बल्लेबाजी की उसे देखकर काफी अच्छा लगा और क्रुणाल पांड्या के लिए ये एक बेहतरीन डेब्यू रहा।'
पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा ' भारत के लिए अपने डेब्यू मैच में क्रुणाल पांड्या का शानदार प्रदर्शन और दिनेश कार्तिक ने अपना पूरा अनुभव झोंककर टीम को जीत दिला दी। ओशेन थॉमस के रूप में वेस्टइंडीज को एक शानदार खिलाड़ी मिला है।'
एक यूजर ने लिखा कि दिनेश कार्तिक ने आज भारतीय टीम के लिए मैच बचाने वाली पारी खेली। उन्हें भारत की वनडे और टी20 टीम में अंतिम 11 का हिस्सा जरुर होना चाहिए।
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें