टेस्ट और वन-डे सीरीज में वेस्टइंडीज को मात देने के बाद भारतीय टीम 20 ओवर के प्रारूप में भी तैयार है। इस बार चीजें थोड़ी बदली है। भारतीय कप्तान विराट कोहली आराम करेंगे और रोहित शर्मा कप्तानी कर रहे हैं। टीम में कुछ नए चेहरे भी शामिल किये गये हैं। इसके अलावा मैच से पहले ही टीम इंडिया के 12 सदस्यों की घोषणा कर दी गई। इसमें से 11 खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे।
वेस्टइंडीज को ऑलराउंडर आंद्रे रसेल के बाहर होने पर झटका लगा है। शाई होप के आने से बल्लेबाजी में सहारा मिल सकता है लेकिन गेंदबाजी में रसेल की कमी पूरी नहीं की जा सकती है। मेहमान टीम की कोशिश यही रहेगी कि टीम इंडिया को पहले मैच में हराने के लिए एक मजबूत टीम मैदान पर उतारी जाए।
टीम इंडिया में 12वें खिलाड़ी के तौर पर युजवेंद्र चहल को टीम में शामिल किया गया है। टीम में ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक दोनों ही खिलाड़ियों को जगह मिली है। इसका मतलब ये हुआ कि ऋषभ पंत विकेटकीपिंग का जिम्मा संभालेंगे और कार्तिक एक बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे। बल्लेबाजी की अगर बात करें तो के एल राहुल और मनीष पांडे को शामिल किया गया है। श्रेयस अय्यर को अभी और इंतजार करना होगा। खलील अहमद भी एक बार फिर अपना जबरदस्त प्रदर्शन करने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं।
भारतीय टीम के 12 सदस्य इस प्रकार है:
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद और 12वें खिलाड़ी के तौर पर युजवेंद्र चहल।
वेस्टइंडीज की संभावित एकादश
कार्लोस ब्रैथवेट, कीमो पॉल, ओबेड मैकॉय, ओशाने थॉमस, डैरेन ब्रावो, रोवमैन पॉवेल, शिमरोन हेटमायर, दिनेश रामदीन, किरोन पोलार्ड, शाई होप और फैबियन एलेन।
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें