भारत vs वेस्टइंडीज 2018: तीसरे टी20 के लिए भारत और वेस्टइंडीज की संभावित एकादश

Enter caption

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज खेला जाएगा। चेन्नई में ये मैच आज शाम 7 बजे से खेला जाएगा। भारतीय टीम सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त पहले ही बना चुकी है और आज का मुकाबला जीतकर वो वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप करना चाहेंगे। वहीं दूसरी तरफ कैरेबियाई टीम अंतिम मैच जीतकर अपना सम्मान बचाने की कोशिश करेगी।

भारतीय टीम की अगर बात करें तो अभी तक बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को आज के मैच में मौका दिया जा सकता है। श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर और सिद्धार्थ कौल जैसे खिलाड़ियों को आज अंतिम 11 में शामिल किया जा सकता है। अभी तक इन्हें इस सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। भारतीय टीम तीसरे टी20 के लिए 3 दिग्गज खिलाड़ियों को पहले ही आराम दे चुकी है। जिसमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव और स्पिनर कुलदीप यादव हैं।

वहीं अगर वेस्टइंडीज की बात करें तो आज के मैच में वो अपनी पूरी ताकत के साथ उतरना चाहेंगे। उनकी बल्लेबाजी अभी तक पूरी तरह से शाई होप और शिमरोन हिटमायर के इर्द-गिर्द ही घूमती नजर आई है। मध्यक्रम में कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया है और टीम के लिए ये काफी चिंता का विषय रहा है। डैरेन ब्रावो और किरोन पोलार्ड जैसे दिग्गज खिलाड़ी अपने नाम के अनुरुप छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं। इनको आज जिम्मेदारी उठानी होगी। गेंदबाजी की अगर बात की जाए तो ओशेन थॉमस ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है लेकिन उन्हें दूसरे छोर से किसी का साथ नहीं मिला है और यही वजह है कि भारतीय टीम दूसरे टी20 में एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रही।

आइए जानते हैं आज के मुकाबले में दोनों टीमें किन-किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती हैं।

भारत: के एल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, क्रुणाल पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, सिद्धार्थ कौल और खलील अहमद।

वेस्टइंडीज: कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), फेबियन एलेन, कीमो पॉल, खेरी पियरे, ओशेन थॉमस, शाई होप, शिमरोन हिटमायर, डैरेन ब्रावो, दिनेश रामदीन, निकोलस पूरन और किरोन पोलार्ड।

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links