पुणे में भारत के खिलाफ तीसरे वन-डे में वेस्टइंडीज ने 43 रनों से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम ने 9 विकेट पर 283 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 47.4 ओवर में 240 रन बनाकर आउट हो गई और उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा। पांच मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है। भारत के लिए विराट कोहली का शतक बेकार गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए कैरेबियाई टीम को जसप्रीत बुमराह ने कायरन पॉवेल (21) और चन्द्रपॉल हेमराज (15) के रूप में दो शुरूआती झटके दिए। इसके बाद मार्लोन सैमुएल्स (9) को खलील अहमद ने चलता कर स्कोर 55/3 कर दिया। मुश्किल स्थिति में विंडीज को शाई हॉप (95) ने संभाला। उन्होंने शिमरोन हेटमायर (37) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 56 रन जोड़े। हॉप क्रीज पर टिके रहे और उन्हें जेसन होल्डर (32) के रूप में एक और साझेदार मिला। यहां से 3 विकेट जल्दी गिरने की वजह से वेस्टइंडीज का कुल स्कोर 217/7 हो गया। कुछ समय बाद हॉप भी अपना शतक पूरा किये बगैर चलते बने। इस समय मेहमान टीम का कुल स्कोर 227/8 था। यहां से एश्ले नर्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंदों पर 40 रन बनाकर कुल स्कोर 50 ओवर में 9 विकेट पर 283 रन पहुंचाया। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 35 रन देकर 4 विकेट झटके। उनके अलावा कुलदीप यादव को 2 विकेट मिले। भुवनेश्वर कुमार, कुल्देपे यादव और युजवेंद्र चहल को 1-1 विकेट मिले।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही। ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा (8) को जेसन होल्डर ने बोल्ड कर दिया। इसके बाद विराट कोहली और शिखर धवन ने दूसरे विकेट के लिए 81 रन जोड़े तभी नर्स ने धवन (35) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ दिया। अम्बाती रायडू सेट होने के बाद 22 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए ऋषभ पन्त ने तेज शुरुआत की और 18 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हो गए। इस समय कुल स्कोर 172/4 था। इस समय विराट कोहली क्रीज पर थे और भारत के जीतने की उम्मीदें भी बरकरार थी। धोनी का बल्ला नहीं चल पाया तथा वे महज 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस दौरान कोहली ने अपना 38वां वन-डे शतक पूरा कर लिया। यह उनका पिछले तीन मैचों में लगातार तीसरा शतक था। वे ऐसा करने वाले पहले भारतीय बन गए। अंतिम 10 ओवर में भारत को जीतने के लिए रन चाहिए थे। 42वें ओवर में मार्लोन सैमुएल्स ने कोहली (107) को आउट कर भारत का स्कोर 220/7 कर दिया। इसके बाद पूरी भारतीय टीम 47.4 ओवर में 240 रन बनाकर आउट हो गई। सैमुएल्स ने वेस्टइंडीज के लिए सबसे अधिक 3 विकेट झटके। एश्ले नर्स को मैन ऑफ़ द मैच चुना गय।
संक्षिप्त स्कोर
वेस्टइंडीज: 283/9 (शाई होप 95, बुमराह 35/4)
भारत: 240/10 ( कोहली 107, सैमुएल्स 12/3)
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें