भारत और वेस्टइंडीज के बीच पुणे में खेले गए तीसरे वनडे में मेहमान टीम ने 43 रनों से शानदार जीत दर्ज़ की। वेस्टइंडीज ने शाई होप के 95 और एश्ली नर्स के धुआंधार 40 रनों की मदद से 283/9 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में विराट कोहली के बेहतरीन शतक के बावजूद भारतीय टीम सिर्फ 240 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। नर्स को 40 रन बनाने के अलावा दो विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
आइये नज़र डालते हैं मैच में बने सभी प्रमुख आंकड़ों पर:
# विराट कोहली (107) का 38वां, लक्ष्य का पीछा करते हुए 23वां और लगातार तीसरा शतक। कोहली तीन मैचों में लगातार तीन शतक लगाने वाले पहले भारतीय और विश्व के 10वें खिलाड़ी बने। कुमार संगकारा के नाम लगातार चार मैचों में चार शतक के साथ विश्व रिकॉर्ड दर्ज़ है।
# भारत में विराट कोहली का लगातार चौथा शतक। एक देश में लगातार चार शतक लगाने के मामले में कोहली (2017-18) ने एबी डीविलियर्स (भारत, 2010-11) का रिकॉर्ड बराबर किया। इस मामले में विश्व रिकॉर्ड पाकिस्तान के बाबर आज़म (5, यूएई, 2016-17) के नाम दर्ज़ है।
# विराट कोहली का 62वां अंतरराष्ट्रीय शतक और इस मामले में उन्होंने जैक्स कैलिस की बराबरी की। अब उनसे आगे सिर्फ कुमार संगकारा (63), रिकी पोंटिंग (71) और सचिन तेंदुलकर (100) हैं। इसके अलावा कप्तान के तौर पर कोहली के 33 अंतरराष्ट्रीय शतक और इस मामले में रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग (41) के नाम है।
# विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार चार मैचों में चार शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया। कोहली एक टीम के खिलाफ लगातार चार पारियों में शतक लगाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज हैं।
# विराट कोहली का लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ तीसरा ऐसा शतक, जिसमें भारत को जीत नहीं मिली हो। इससे पहले कोहली ने 2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ नेपियर में 123 और 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैनबरा में 116 रनों की पारी खेली थी, लेकिन भारतीय टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई थी।
# एक टूर्नामेंट या एकदिवसीय सीरीज में चौथी बार भारत की तरफ से किसी बल्लेबाज ने तीन शतक लगाये। इससे पहले सौरव गांगुली ने 2003 विश्व कप, वीवीएस लक्ष्मण ने 2004 वीबी सीरीज, ऑस्ट्रेलिया और विराट कोहली ने 2018 में दक्षिण अफ्रीका में खेली गई एकदिवसीय सीरीज में तीन शतक लगाए थे।
# विराट कोहली (10183) ने सबसे ज्यादा रनों के मामले में महेंद्र सिंह धोनी (10150) को पीछे छोड़ा।
# विराट कोहली ने एशिया में 6000 रन पूरे किये और इस रिकॉर्ड तक पहुंचने के मामले में सबसे तेज़ (117 पारी) बल्लेबाज बने। पिछला रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (142 पारी) के नाम दर्ज़ था।
# वेस्टइंडीज के लिए फैबियन एलन (188वें खिलाड़ी) ने अपना डेब्यू किया। पिछले तीन मैचों में वेस्टइंडीज के चार खिलाड़ी अपना डेब्यू कर चुके हैं।
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें