भारतीय टीम (Indian Cricket Team) पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भले ही अपना पहला मुकाबला हार गई हो लेकिन टीम को लगातार पूर्व खिलाड़ियों का सपोर्ट मिल रहा है। ना केवल भारत बल्कि पाकिस्तान से भी इंडियन टीम को काफी सपोर्ट मिल रहा है। पाकिस्तान महिला टीम की पूर्व कप्तान सना मीर (Sana Mir) ने भारतीय टीम के वापसी की उम्मीद जताई है।
सना मीर ने कहा है कि भारतीय टीम जोरदार वापसी करेगी और वो इंडिया और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला देखना पसंद करेंगी।
आईसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के लिए लिखे अपने कॉलम में सना मीर ने कहा "अगर भारतीय टीम अपने अगले मुकाबले में जबरदस्त तरीके से वापसी करती है तो इससे मुझे कोई हैरानी नहीं होगी। मैं उम्मीद करती हूं कि भारत और पाकिस्तान एक बार फिर से आपस में खेलते हुए दिखें।"
सना मीर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की काफी तारीफ की
सना मीर ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की काफी तारीफ की और कहा कि जिस तरह से हार झेलने के बाद उन्होंने विनम्रता दिखाई वो काबिलेतारीफ है। उनके मुताबिक कोहली ने बेहतरीन खेल भावना का प्रदर्शन किया।
सना मीर ने आगे लिखा "विराट कोहली ने काफी शानदार तरीके से इस शिकस्त को झेला है। मैं उनके खेल भावना की कद्र करती हूं। जब टॉप एथलीट्स जो रोल मॉडल हैं वो इस तरह का व्यवहार करते हैं तो फिर ये देखकर काफी अच्छा लगता है। इससे पता चलता है कि वो खुद को लेकर काफी सिक्योर हैं और इसका मतलब ये हुआ कि उन्हें वापसी का पूरा भरोसा है।"
पाकिस्तान ने भारत को टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में बुरी तरह हरा दिया। पाकिस्तान की वर्ल्ड कप के किसी भी मैच में भारत के खिलाफ ये पहली जीत है और उन्होंने एक इतिहास रच दिया।