भारतीय टीम ने वनडे और टी20 विश्वकप में हमेशा पाकिस्तान को हराया है। एक बार भी टीम इंडिया को हार का सामना नहीं करना पड़ा। इस रिकॉर्ड के बारे में पूर्व पाकिस्तानी ऑल राउंडर अब्दुल रज्जाक ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि भारतीय टीम अपना यह रिकॉर्ड बरकरार रखेगी और आगे भी ऐसा होगा।
पीटीआई से बातचीत करते हुए रज्जाक ने कहा कि भारतीय टीम यह ट्रेंड आगे भी बरकरार रखेगी। भारत और पाकिस्तान की टीम आईसीसी के नॉक आउट मैचों में कम ही खेलते हुए दिखती है। ज्यादातर दोनों टीमें लीग स्तर पर खेलती है और भारत पसंदीदा है। इस मैच से आने वाले दबाव को झेलने में हमारे खिलाड़ी सक्षम नहीं हैं।
यह भी पढ़ें: 3 बल्लेबाज जो अपनी पहली टेस्ट सीरीज में ही मैन ऑफ़ द सीरीज चुने गए
रज्जाक ने आगे कहा कि हमने भारत को शारजाह में हराया है और कनाडा में भी दो बार हराया है। 1999 के वर्ल्ड कप से पहले मीडिया ने दबाव बना दिया और हम इसमें हिल गए। यह दुर्भाग्यपूर्ण जैसा हुआ। प्रेशर अन्य मैचों की तरह ही होता है लेकिन खिलाड़ी वर्ल्ड कप मैचों में भारत के खिलाफ बल्लेबाजी नहीं कर पाते। पाकिस्तान के पास भारत को हराने का बड़ा अवसर 2011 वर्ल्ड कप में था।
गौरतलब है कि रज्जाक भी भारत के खिलाफ पाकिस्तान के लिए तीन वर्ल्ड कप मैचों में खेल चुके हैं। उन्होंने टीम को इन सभी मैचों में हारते हुए बेहद करीब से देखा है इसलिए कह रहे हैं कि भारत की टीम इस ट्रेंड को बरकरार रखेगी। उन्होंने हार्दिक पांड्या को एक अच्छा ऑल राउंडर माना लेकिन उनमें और बेहतरी आने की उम्मीद जताई। इसके अलावा उन्होंने हार्दिक पांड्या को कपिल देव जैसा शानदार ऑल राउंडर मानने से भी इन्कार कर दिया था। जसप्रीत बुमराह को उन्होंने वर्ल्ड क्लास गेंदबाज बनने की दिशा में अग्रसर बताया।