भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में डे-नाईट टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस साल के आखिर में जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी तो एडिलेड ओवल में एक डे-नाईट टेस्ट मैच भी खेला जाएगा। इसके अलावा भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ भी डे-नाईट टेस्ट मैच खेलेगी। ये मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में अगले साल जनवरी-फरवरी में खेला जाएगा। नया बन रहा मोटेरा स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है। नई दिल्ली में हुई बीसीसीआई की मीटिंग में ये फैसला लिया गया।
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने स्पोर्टस्टार से बातचीत में कहा कि हम हर टेस्ट सीरीज में एक डे-नाईट टेस्ट मैच खेलेंगे और इसकी शुरुआत ऑस्ट्रेलिया दौरे से होगी। उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे-नाईट मैच एडिलेड में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के अलावा 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज भी खेलेगी।
सौरव गांगुली ने आगे कहा कि डे-नाईट टेस्ट मैचों को देखने काफी लोग स्टेडियम आते हैं और इसकी मिसाल हमें भारत-बांग्लादेश मैच के दौरान देखने को मिली। मुझे पता है कि सभी देश डे-नाईट टेस्ट मैचों को बढ़ावा देना चाहते हैं। जब इंग्लैंड की टीम अगले साल भारत का दौरा करेगी तो अहमदाबाद में भारत अपने दूसरे डे-नाईट टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा।
ये भी पढ़ें: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, ट्रेंट बोल्ट की वापसी
सौरव गांगुली ने बताया कि बीसीसीआई टेस्ट क्रिकेट की काफी अच्छी तरह से मार्केटिंग करना चाहता है और इसीलिए हमने एक कमेटी बनाई है। ये कमेटी टेस्ट क्रिकेट की मार्केटिंग के लिए काम करेगी। इसमें काफी संभावनाएं हैं और इससे टेस्ट क्रिकेट के प्रति लोगों की दिलचस्पी बढ़ेगी। आपको बता दें कि भारत ने अपना पहला डे-नाईट टेस्ट मैच पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता के इडेन गार्डेन मैदान में खेला था। उस मैच में काफी संख्या में दर्शक आए थे और स्टेडियम खचाखच भरा था।