भारतीय टीम अगले साल श्रीलंका में 'निदाहास ट्रॉफी' त्रिकोणीय श्रृंखला में हिस्सा लेगी। मार्च 2018 में होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत और मेजबान श्रीलंका के अलावा तीसरी टीम बांग्लादेश की होगी। हालांकि श्रीलंका क्रिकेट ने अभी ये स्पष्ट नहीं किया है कि इस श्रृंखला के मुकाबले एकदिवसीय होंगे या टी20। गौरतलब है कि ये श्रृंखला श्रीलंका के आजादी के 70 वर्ष और श्रीलंका क्रिकेट के 70वें वर्षगाँठ के मौके पर खेली जाएगी। अगर फ्यूचर टूर प्रोग्राम पर ध्यान दें तो श्रीलंका को अगले साल मार्च में ही भारत के दौरे पर आना है, जहाँ उन्हें तीन टेस्ट, पांच एकदिवसीय और एक टी20 मैच खेलना है। अब देखना ये है कि त्रिकोणीय श्रृंखला के कारण इस दौरे के कितने मैचों पर प्रभाव पड़ता है। श्रीलंका क्रिकेट के अध्यक्ष तिलंगा सुमतिपाला के मुताबिक निदाहास ट्रॉफी के कारण श्रीलंका के भारत दौरे पर प्रभाव पड़ सकता है। उन्होंने ये भी कहा है कि फ़िलहाल इस त्रिकोणीय श्रृंखला को टी20 फॉर्मेट में ही खेलने पर विचार किया जा रहा है। सुमतिपाला ने ही बताया कि भारत इस सीरीज में खेलने के लिए राजी हो गया है। टूर्नामेंट का आयोजन अगले साल 15 मार्च से 30 मार्च के बीच में किया जाएगा और कुल मिलाकर 7 मैच खेले जाएंगे। सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ दो-दो मैच खेलेंगी और टॉप की दो टीम फाइनल मुकाबले में खेलेंगी। अगर इस सीरीज के मुकाबले टी20 हुए तो अगले साल एक ही महीने के अंदर बड़ी टीमों वाली दो लगातार त्रिकोणीय श्रृंखला खेली जाएगी और एक अनोखा रिकॉर्ड बनेगा। फरवरी 2018 में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच भी त्रिकोणीय श्रृंखला खेली जाएगी। फिलहाल भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है, वहीं श्रीलंका की टीम अभी बांग्लादेश की मेजबानी कर रही है। जून के चैंपियंस ट्रॉफी में इन तीनों टीमों को हिस्सा लेना है और उसके बाद भारतीय टीम जुलाई-अगस्त में तीन टेस्ट, पांच एकदिवसीय और दो टी20 की सीरीज खेलले श्रीलंका के दौरे पर जाएगी। 2015 में भी भारतीय टीम ने तीन टेस्ट की सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा किया था और उस सीरीज में भारतीय टीम ने पहला मैच हारने के बाद 2-1 से सीरीज अपने नाम किया था।