पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर के मुताबिक भारतीय टीम (Indian Cricket Team) इंग्लैंड के खिलाफ अगले दोनों टेस्ट मुकाबले भी जीतेगी और सीरीज अपने नाम करेगी। दोनों देशों के बीच सीरीज अभी 1-1 से बराबर है।
भारतीय टीम को पहले टेस्ट मैच में 227 रनों से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन दूसरे मुकाबले में टीम ने बेहतरीन वापसी की और इंग्लैंड को 317 रनों से हराया। आज तक पर बातचीत के दौरान सुनील गावस्कर ने सीरीज के बचे हुए मैचों को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
मेरे हिसाब से भारतीय टीम अगले दोनों टेस्ट मुकाबले भी जीतेगी। इंग्लैंड की टीम कभी - कभी भारत आने से पहले श्रीलंका या बांग्लादेश का दौरा करती है और उसी वजह से इंग्लिश प्लेयर्स के ऊपर थकावट साफ-साफ देखी जा सकती है। इसी वजह से मुझे लगता है कि भारतीय टीम अगले दोनों टेस्ट मुकाबले भी जीतेगी।
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी ने आईपीएल ऑक्शन से अपना नाम लिया वापस
इससे पहले सुनील गावस्कर ने तीसरे टेस्ट मुकाबले के लिए भारतीय टीम में बदलाव को लेकर भी बड़ा बयान दिया था। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान सुनील गावस्कर ने कहा कि भारतीय टीम डे-नाईट टेस्ट मैच में तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है। इसी वजह से एक बार फिर कुलदीप यादव को ड्रॉप किया जा सकता है। गावस्कर ने कहा "बुमराह निश्चित तौर पर टीम में आएंगे। आप नई गेंद से बुमराह, इशांत शर्मा और मोहम्मद सिराज से गेंदबाजी कराना चाहेंगे। पिंक बॉल टेस्ट की वजह से कुलदीप यादव को एक बार फिर प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है। जब आप लाइट के नीचे खेलते हैं तो फिर पूरी तरह से अलग सीम हो जाती है। इसलिए मेरे हिसाब से टीम में यही एक बदलाव होगा।"
ये भी पढ़ें: आईपीएल ऑक्शन में अभी तक सबसे महंगे बिकने वाले विदेशी खिलाड़ी