India Women to play Tri-Series in Sri Lanka: इस साल के अंत में भारत में महिला वनडे विश्व कप खेला जाना है। इसको लेकर सभी देशों से अभी से अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भी इसको लेकर एक बड़ी अपडेट दी है। अप्रैल के अंत से लेकर मई के बीच वे एक त्रिकोणीय वनडे सीरीज वनडे सीरीज का आयोजन करेंगे जिसमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका की टीमें भी हिस्सा लेती दिखेंगी। इस सीरीज की शुरुआत 27 अप्रैल से होगी और इसका फाइनल 11 मई को खेला जाएगा। वनडे विश्व कप की तैयारियों को देखते हुए ये सीरीज सभी टीमों के लिए काफी अहम होने वाली है।
टूर्नामेंट का फॉर्मेट ऐसा होगा कि इसमें सभी टीमें चार मैच खेलेंगी। एक टीम को दूसरी टीम के खिलाफ दो-दो मैच खेलने का मौका मिलेगा। इसके बाद टॉप-2 पर रहने वाली टीमें फाइनल मैच में हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट का आयोजन श्रीलंका के मशहूर आर प्रेमदासा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा। टूर्नामेंट की शुरुआत भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबले से होगी। दक्षिण अफ्रीका से भारत का मुकाबला 29 अप्रैल को होना है। खास तौर से दक्षिण अफ्रीका के लिए ये सीरीज काफी अहम होगी क्योंकि उन्हें एशिया की परिस्थितयों से तालमेल बैठाने का अच्छा मौका मिलेगा।
भारत की सभी खिलाड़ी फिलहाल विमेंस प्रीमियर लीग में हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत पिछले महीने ही हुई थी और इसका फाइनल होने में एक हफ्ते से अधिक का समय बचा हुआ है। इस लीग में श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका की खिलाड़ियों को भी मौका मिलता रहा है। हालांकि, इस बार दोनों ही देशों की खिलाड़ियों को निराशा हाथ लगी है। दरअसल श्रीलंका की स्टार क्रिकेटर चमारी अटापट्टू को लीग में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला और वह वापस भी जा चुकी हैं। यही हाल दक्षिण अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ट का है जो गुजरात जायंट्स का हिस्सा हैं, लेकिन खेलने का मौका नहीं पा रही हैं।
त्रिकोणीय सीरीज का कार्यक्रम इस प्रकार है
27 अप्रैल: भारत बनाम श्रीलंका
29 अप्रैल: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
1 मई: श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका
4 मई: भारत बनाम श्रीलंका
6 मई: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
8 मई: श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका
11 मई: फाइनल।