रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर आया बड़ा अपडेट, न्यूजीलैंड से चैंपियंस ट्रॉफी हारने पर लग सकता है झटका; BCCI कॉन्ट्रैक्ट में भी होगा बदलाव!

India v Australia: Semi Final - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
India v Australia: Semi Final - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

Rohit Sharma Captaincy Future Update: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच रविवार, 9 मार्च को दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले में रोहित शर्मा के सामने न सिर्फ ट्रॉफी जीतने की चुनौती होगी, बल्कि अपनी कप्तानी बचाने का भी चैलेंज होगा। माना जा रहा है कि रोहित का भविष्य इस बात पर निर्भर करेगा कि वह भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में चैंपियन बना पाते हैं या नहीं। इसी के बाद 2027 वनडे वर्ल्ड कप और अगले डब्ल्यूटीसी चक्र के लिए रोडमैप तैयार किया जाएगा, जिसके लिए रोहित ने भी रजामंदी दे रखी है।

Ad

दरअसल, एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई चाहता है कि अगले दो साल के लिए लीडरशिप में स्थिरता रखी जाए और इसी वजह से चैंपियंस ट्रॉफी के नतीजे पर काफी कुछ निर्भर करेगा। रोहित शर्मा अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं और उनका बल्ला भी पहले जैसा नहीं चल रहा है। रेड बॉल क्रिकेट में रोहित बुरी तरह फ्लॉप रहे, वहीं व्हाइट बॉल क्रिकेट में भी पिछले 7 मैचों में उनके बल्ले से सिर्फ एक शतकीय पारी ही आई है। ऐसे में उनको लेकर बोर्ड कुछ मुश्किल फैसले लेने की तैयारी कर रहा है।

टेस्ट और वनडे की कप्तानी से हाथ धो सकते हैं रोहित शर्मा

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, वनडे और टेस्ट में कप्तान के रूप में रोहित से आगे बढ़ने पर एक कठिन चर्चा हो सकती है। बोर्ड ने नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट्स की घोषणा करने से भी रोक रखा है और न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल का इंतजार करेगा। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और मुख्य कोच गौतम गंभीर ने पहले ही इस प्रस्ताव पर बोर्ड और रोहित के साथ चर्चा की है, जब वे ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटे थे। यह भी पता चला है कि मीटिंग के दौरान, भारतीय कप्तान चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम के लिए एक रोडमैप बनाने के विचार से सहमत थे।

Ad

बीसीसीआई सूत्र ने बताया,

"रोहित अभी भी मानते हैं कि उनमें कुछ क्रिकेट बाकी है। उन्हें आगे की योजनाओं के बारे में संवाद करने के लिए कहा गया है। रिटायर होना उनका निर्णय है लेकिन कप्तानी जारी रखने के बारे में एक और चर्चा होगी। रोहित खुद समझते हैं कि यदि टीम विश्व कप की तैयारी करना चाहती है तो एक स्थिर कप्तान होना आवश्यक है। कोहली के साथ भी बातचीत हुई है लेकिन उनके बारे में ज्यादा चिंता नहीं लगती।"

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की A+ कैटेगरी में हो सकता है बदलाव

बीसीसीआई सामान्य तौर पर IPL के आगाज से पहले अपनी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का ऐलान कर देता है लेकिन इस बार इसमें देरी हुई है। बोर्ड देखना चाहता था कि खराब टेस्ट सीजन के बाद टीम चैंपियंस ट्रॉफी में कैसा प्रदर्शन करती है। यह भी पता चला है कि बोर्ड ग्रेड A+ कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट पर फिर से विचार करना चाहता था।

वर्तमान में, रोहित, कोहली, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा इसका हिस्सा हैं। बीसीसीआई की नीति के अनुसार, सभी तीन प्रारूपों में प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को A+ कॉन्ट्रैक्ट के लिए प्राथमिकता दी जाती है, लेकिन रोहित, विराट और जडेजा टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं और इनका हालिया टेस्ट प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा था। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन इन खिलाड़ियों को मार्की कॉन्ट्रैक्ट बनाए रखने में मदद कर सकता है।

सूत्र ने बताया,

"बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित के निर्णय का इंतजार करेगा। यदि किसी भी कारणवश वह रिटायर होने का निर्णय लेते हैं, तो बोर्ड देखेगा कि क्या करना है। यह तथ्य नकारा नहीं जा सकता कि उन्होंने जुलाई में टी20 वर्ल्ड कप जीता और चैंपियंस ट्रॉफी में भी अच्छी कप्तानी की।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications