न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल से पहले दिग्गज ने भारतीय टीम की बताई कमियां, रोहित शर्मा-शुभमन गिल की जोड़ी पर भी साधा निशाना

India v Australia: Semi Final - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
India v Australia: Semi Final - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

Team India areas of concern ahead of Champions Trophy 2025 Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने ग्रुप स्टेज और सेमीफाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन किया, अब फाइनल मैच खेलने को तैयार है। 9 मार्च को होने वाले खिताबी मैच में भारत का सामना न्यूजीलैंड से होना है। दुबई में होने वाले इस मैच में भारतीय टीम जो जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। हालांकि, इस मैच से पहले दिग्गज सुनील गावस्कर ने भारत की कुछ कमियां उजागर की हैं और उनमें सुधार की बात कही है।

Ad

भारतीय टीम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अभी तक अपने किसी भी विरोधी को जीत का जश्न मनाने का मौका नहीं दिया है। इंडिया ने ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को जबरदस्त तरीके से हराया। इसके बाद सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को भी धूल चटाने में कामयाबी हासिल की। अब भारतीय फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि टीम फाइनल में भी अपना उम्दा प्रदर्शन दिखाए और टाइटल जीतने में कामयाब हो।

Ad

IND vs NZ फाइनल से पहले सुनील गावस्कर ने भारत को इन चीजों में दी सुधार की सलाह

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल से पहले इंडिया टुडे के साथ बातचीत के दौरान सुनील गावस्कर ने कहा:

"जब आप ओपनर्स को देखते हैं, तो उन्होंने वास्तव में भारतीय टीम को वह शुरुआत नहीं दी है जिसकी उन्हें उम्मीद थी। ऐसा नहीं हुआ है। तो, स्पष्ट रूप से, मुझे लगता है कि वहां एक कमी है। नए गेंद के साथ भी, आप पहले 10 ओवर में विकेट लेना चाहेंगे। आप निश्चित रूप से लगभग 2 या 3 विकेट लेना चाहेंगे लेकिन वास्तविक रूप से यह भी नहीं हो रहा है। बीच के ओवरों में, हमें विकेट नहीं मिले हैं, हालांकि रन नहीं बन रहे हैं। इसलिए ये ऐसे क्षेत्र हैं जिनमें आप बेहतर होते हैं, उतना ही बेहतर आपके फाइनल जीतने के मौके होते हैं।"

प्लेइंग 11 में बदलाव करने को लेकर सुनील गावस्कर ने क्या कहा?

न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर भी सभी की नजर है लेकिन सुनील गावस्कर का मानना है कि भारत को बदलाव नहीं करना चाहिए और उन्हीं खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाना चाहिए। उन्होंने कहा:

"मुझे लगता है कि 4 स्पिनर होंगे। ऐसा होना चाहिए। अब बदलाव क्यों, यह दिखा चुका है कि चक्रवर्ती और कुलदीप कितने प्रभावी हो सकते हैं। और साथ ही, विकेट लेने वाली गेंदें सीमित ओवरों के क्रिकेट या खेल के किसी भी प्रारूप में सबसे अच्छी डॉट गेंदें होती हैं। तो वे ऐसा कर रहे हैं, इसलिए इसमें कोई बदलाव नहीं होना चाहिए।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications