India faced defeat Final beating team Group Match: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को दुबई में होना है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर जगह फाइनल में बनाई, जबकि न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर अपना स्थान पक्का किया है। दोनों ही टीमों में जबरदस्त खिलाड़ी मौजूद हैं, इसी वजह से फैंस को एक शानदार मैच की उम्मीद है। हालांकि, भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी नॉकआउट मैचों में रिकॉर्ड बेहद खराब है और टीम ने एक भी बार कीवी टीम को हराने में सफलता हासिल नहीं की है। इसी वजह से भारतीय फैंस के मन में डर है कि क्या एक बार फिर इंडिया को निराशा झेलनी पड़ेगी। इसके अलावा एक और ट्रेंड सामने आया है, जिसे भारतीय टीम की फाइनल में हार की संभावना बढ़ गई है और समर्थकों को झटका लग सकता है।
भारत का ग्रुप स्टेज में हारने वाली टीम के खिलाफ फाइनल गंवाने का ट्रेंड
आपमें से काफी लोग सोच रहे होंगे कि भारत की फाइनल में हार की संभावना क्यों बढ़ गई है तो हम आपको इसके पीछे एक ट्रेंड बताने जा रहे हैं, जो काफी सारे फैंस की चिंता बढ़ा सकता है। दरअसल, पिछले दो आईसीसी वनडे टूर्नामेंट, जिसमें भारत ने फाइनल खेला है, उसमें टीम इंडिया को उस टीम से खिताबी मैच में हार का सामना करना पड़ा है, जिसे उसने ग्रुप स्टेज में हराया था। इसका उदाहरण 2017 चैंपियंस ट्रॉफी और 2023 वनडे वर्ल्ड कप है।
पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप स्टेज में हराने के बाद, फाइनल में किया था हार का सामना
इंग्लैंड में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान को अपने पहले ही मैच में 124 रनों के बड़े अंतर से हराया था लेकिन फिर फाइनल में उसके सामने घुटने टेक दिए थे। पाकिस्तान ने अपनी हार का बदला बड़े ही जबरदस्त तरीके से लिया था और भारत को खिताबी मैच में 180 रनों की करारी हार झेलनी पड़ी थी।
वहीं पिछले वनडे वर्ल्ड कप में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप मैच में 6 विकेट से आसानी के साथ हराया था लेकिन फिर फाइनल में जो हुआ, उसकी कड़वी यादें आज भी ताजा हैं। फाइनल में भारत को करारी हार मिली थी और करोड़ों भारतीय फैंस का दिल टूट गया था।
न्यूजीलैंड के खिलाफ भी रिपीट होगी स्टोरी?
इसी वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ भी फाइनल में हार का खतरा मंडरा रहा है। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने अंतिम ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड को 44 रन से हराया था। अब फाइनल में एक बार फिर से न्यूजीलैंड से ही भारत की टक्कर होनी है। ऐसे में देखना होगा कि इस बार भारत ग्रुप स्टेज में हार झेलनी वाली टीम के खिलाफ फाइनल हारने का ट्रेंड बदल पाता है या नहीं।