India vs New Zealand, 1st Test : न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरू टेस्ट मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि इस पिच पर वो पहले बल्लेबाजी करके स्कोर बोर्ड पर रन लगाना चाहते हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि शुभमन गिल इस मैच में नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह सरफराज खान को खिलाया गया है। वहीं आकाश दीप की बजाय कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है। रोहित शर्मा ने बताया कि गिल पूरी तरह से अभी फिट नहीं हैं।
टॉस के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टीम की प्लेइंग इलेवन और पहले बल्लेबाजी करने का कारण बताया। उन्होंने कहा,
हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं। पिच कवर्स के अंदर रही है और हमें पता कि शुरूआत में गेंद फंसकर आ सकती है। लेकिन इस पिच का नेचर ऐसा है कि आप पहले बोर्ड पर रन लगाना चाहते हैं। आप चाहते हैं कि मैच का नतीजा निकले। हमने पिछले कुछ मैचों में अच्छा खेला है। इस मैच में शुभमन गिल और आकाश दीप नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह सरफराज खान और कुलदीप यादव को खिलाया गया है।
दूसरे दिन कुल मिलाकर 98 ओवर खेले जाएंगे। अगर निर्धारित समय में ओवर्स नहीं हो पाए तो फिर खेल को आधे घंटे के लिए बढ़ाया जा सकता है। वहीं मैच की टाइमिंग में भी बदलाव किया गया। पहला सेशन 15 मिनट पहले यानि 9:15 बजे से ही शुरु हो जाएगा। पहला सेशन सुबह 9:15 बजे से शुरू होकर दोपहर 11:30 बजे तक चलेगा। वहीं दूसरा सेशन 12:10 से स्टार्ट होकर दोपहर 14:25 मिनट तक चलेगा। जबकि तीसरा और आखिरी सेशन 14:45 से स्टार्ट होकर शाम 16:45 तक चलेगा।
बेंगलुरू टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
बेंगलुरू टेस्ट मैच के लिए न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन
टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डैरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, टिम साउदी, एजाज पटेल और विलियम ओ'रूर्के।