पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का मानना है कि अगर भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को इस बार वर्ल्ड कप (World Cup) की ट्रॉफी जीतनी है तो फिर उन्हें ऑस्ट्रेलिया को जरूर हराना होगा। गौतम गंभीर के मुताबिक बिना ऑस्ट्रेलिया को हराए भारतीय टीम वर्ल्ड कप का टाइटल नहीं जीत सकती है। उन्होंने इसके पीछे बड़ी वजह बताई है।
भारतीय टीम को वर्ल्ड कप 2023 में अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ खेलना है। ये मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक सबसे ज्यादा 5 बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की है। वहीं भारतीय टीम ने सिर्फ दो बार ये टाइटल जीता है। इस बार टीम इंडिया अपने कैंपेन की शुरुआत ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ करेगी।
ऑस्ट्रेलिया को हराकर ही हम वर्ल्ड कप जीत सकते हैं - गौतम गंभीर
वहीं गौतम गंभीर का मानना है कि बिना ऑस्ट्रेलिया को हराए भारत वर्ल्ड कप की ट्रॉफी नहीं जीत सकता है। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
मैंने हमेशा ये कहा है और इसमें कोई शक नहीं है कि अगर आपको वर्ल्ड कप जीतना है तो फिर ऑस्ट्रेलिया को हराना ही होगा। जब 2007 में हमने टी20 का वर्ल्ड कप जीता था तब हमने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराया था। जब 2011 में हमने वनडे वर्ल्ड कप जीता था तो फिर ऑस्ट्रेलिया को क्वार्टरफाइनल में हराया था। किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया सबसे मजबूत टीम होती है।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने मोहाली में खेले गए पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 276 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने इस टार्गेट को 48.4 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारतीय टीम की तरफ से चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए। शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक लगाया।