WTC final scenario if brisbane test washed out: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में शुरु हुआ दूसरा टेस्ट पहले ही दिन बारिश की चपेट में आ गया है। पहले दिन दो सेशन में केवल 13.2 ओवर्स का खेल ही हो पाया है। इस टेस्ट से भारत की काफी उम्मीदें जुड़ी हैं क्योंकि वे अब भी लगातार तीसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने का सपना देख रहे हैं। अब अगर ये टेस्ट बारिश की भेंट चढ़ा तो भारत के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जाने की उम्मीदों को भी झटका लगेगा। आइए जानते हैं बारिश से ब्रिस्बेन में टेस्ट धुला तो क्या बनेंगे समीकरण।
बारिश की भेंट चढ़ा टेस्ट तो बढ़ेंगी भारत की मुश्किलें
अगर ब्रिस्बेन में होने वाला टेस्ट बारिश की भेंट चढ़ता है तो इसे ड्रॉ मैच के तौर पर गिना जाएगा। ऐसे में भारत के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगेगा क्योंकि इसके बाद अगर भारत सीरीज के बचे बाकी दोनों मैच भी जीतता है तो भी उनके टोटल अंक 138 और अंक प्रतिशत 60.52 ही हो पाएंगे।
इस परिस्थिति में भारत का भाग्य पूरी तरह से दूसरी टीमों के परिणामों पर निर्भर करेगा क्योंकि यहां पर ऑस्ट्रेलिया के पास श्रीलंका में दो मैच बचे होंगे और यदि वह उनमें अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वापसी का मौका रहेगा। हालांकि, श्रीलंका में दोनों मैच जीतकर भी वे भारत से आगे नहीं जा पाएंगे।
3-1 से सीरीज जीतने पर क्या होंगे भारत के चांस?
यदि भारत ने सीरीज 3-1 से जीती तो उनकी उम्मीदों को अधिक बल मिलेगा, लेकिन ऐसा करके वे दक्षिण अफ्रीका का रास्ता भी साफ कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया ने ये सीरीज अगर 3-1 से गंवा दी तो उनका अंक प्रतिशत 51.96 ही रहेगा। इसके बाद उन्हें श्रीलंका जाकर दो टेस्ट मैच खेलने हैं। ये सीरीज ही भारत के लिए अहम हो सकती है। श्रीलंका ने यदि सीरीज 2-0 से जीत ली तो अपने साथ ही ऑस्ट्रेलिया को भी बाहर करा देगी।
दरअसल सीरीज 2-0 से जीतने के बाद भी श्रीलंका का अंक प्रतिशत 53.84 तक ही पहुंचेगा। अगर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 2-0 से अपने नाम की तो उनका अंक प्रतिशत भी 57.01 तक ही पहुंच सकेगा।