भारत और न्यूजीलैंड की टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में 18 जून को खेलेंगी

इंग्लैंड (England) के खिलाफ भारतीय टीम (Indian Team) ने चौथे टेस्ट मैच में बड़ी जीत हासिल करने के साथ ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है। भारतीय टीम वह पहली टीम है जिसने आईसीसी टूर्नामेंट के दौरान हर प्रारूप में फाइनल तक का सफर तय किया है। सबसे पहले वनडे और बाद में टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जाने वाली भारतीय टीम अब टेस्ट प्रारूप में भी फाइनल में पहुँच गई है।

न्यूजीलैंड की टीम आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहले ही पहुँच गई है और अब भारत के खिलाफ उन्हें फाइनल खेलने के लिए मैदान पर उतरना है। दोनों देशों की टीमों के बाद जून में लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा जो 18 जून से शुरू होकर 22 जून को खत्म होगा। इसमें पता चल जाएगा कि वर्ल्ड क्रिकेट में टेस्ट प्रारूप की चैम्पियन टीम कौन सी है।

भारतीय टीम के लिए मुश्किल रहा सफर

न्यूजीलैंड की टीम 2019 के वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भी पहुंची थी। अब एक बार फिर से यह टीम टेस्ट प्रारूप के फाइनल में है और वेन्यू भी वही लॉर्ड्स का मैदान ही है। देखना होगा कि न्यूजीलैंड इस बार पिछले अधूरे सपने को पूरा करने में कामयाब रहती है या नहीं।

भारतीय टीम जब चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच हारी थी, उस समय ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल का सफर तय कर सकती है। उस समय इंग्लैंड की टीम भी इस दौड़ में शामिल थी। बाद में अगले दो मैचों में टीम इंडिया ने जीत हासिल करते हुए इंग्लैंड की टीम को उस दौड़ से बाहर कर दिया लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम अब भी शामिल थी।

भारतीय टीम को मैच ड्रॉ करना था या जीतना था। हारने की स्थिति में ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल में चली जाती लेकिन टीम इंडिया ने बड़े अंतर से जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया को भी बाहर कर दिया।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
App download animated image Get the free App now