'हंगामा करने की कोई जरूरत नहीं'- ICC से सजा मिलने के बाद भारतीय बल्लेबाज ने दी तीखी प्रतिक्रिया 

England v India - 1st Women
England v India - 1st Women's Metro Bank ODI - Source: Getty

Pratika Rawal Reaction after ICC Action: प्रतिका रावल ने इंग्लैंड और भारत के बीच पहले वनडे मैच के दौरान इंग्लैंड की खिलाड़ियों से हुए शारीरिक संपर्क को लेकर पैदा हुए विवाद पर प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि यह टक्कर अनजाने में हुई थी। बता दें कि प्रतिका की ये प्रतिक्रिया आईसीसी द्वारा उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लेने के बाद आई है।

Ad

दरअसल, साउथैम्प्टन में हुए इस मैच में भारतीय पारी के दौरान प्रतिका 18वें और 19वें ओवर के दौरान लॉरेन फिलर और सोफी एक्लेस्टोन के साथ टकराती हैं। हालांकि, इन दोनों वाकयों के दौरान बचाव संभव था। आईसीसी ने इसे नियमों का उल्लंघन मानते हुए प्रतिका पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया और खाते में एक डिमेरिट पॉइंट भी जोड़ा।

Ad

ये जानभूझकर नहीं किया गया था - प्रतिका रावल

मैच के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान रावल ने इस घटना के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता इस पर कोई प्रतिक्रिया देने की जरूरत है या इसे लेकर कोई हंगामा करने की जरूरत है। मैं बस अपने रास्ते पर दौड़ रही थी और जो टक्कर हुई, वो बिल्कुल भी जानबूझकर नहीं मारी थी।

बता दें कि इस मैच में इंग्लैंड की टीम पर भी आईसीसी का हंटर चला है। दरअसल, मेजबान टीम पर पहले वनडे में स्लो ओवर रेट के चलते एक्शन लिया गया। इंग्लैंड की टीम की 5% मैच फीस काटी गई है।

हम वनडे सीरीज को 3-0 से जीतना चाहते हैं - रावल

इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में 4 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम के हौसले पूरी तरह से बुलंद हैं। रावल ने बताया कि हमारा पूरा फोकस सीरीज को 3-0 से जीतने पर है। दाएं हाथ की इस सलामी बल्लेबाज ने पहले वनडे में 51 गेंदों पर 36 रन की अहम पारी खेली थी, जिसमें 3 चौके शामिल रहे। सीरीज का अगला मुकाबला 19 जुलाई को खेला जाना है। इंग्लैंड की टीम की कोशिश इस मैच को जीतकर सीरीज में कमबैक करने की होगी। वहीं हरमनप्रीत कौर की सेना जीत हासिल करके सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त लेना चाहेगी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications