Pratika Rawal and England fined for breaching ICC Code of Conduct: भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां पर वह व्हाइट बॉल के मैच खेल रही है। टी20 सीरीज में पांच मैच खेले गए, जिनमें से तीन जीतकर टीम इंडिया ने 3-2 से सीरीज अपने नाम की। यह भारत की इंग्लैंड के खिलाफ पहली टी20 सीरीज जीत भी रही। अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज हो रही है, जिसका पहला मैच साउथैंप्टन में 16 जुलाई को खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम को 4 विकेट से जीत मिली। हालांकि, अब मैच के बाद आईसीसी ने भारतीय ओपनर प्रतिका रावल पर एक्शन लिया है, क्योंकि उन्हें आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट के तहत लेवल 1 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है।
प्रतिका रावल से पहले वनडे में दो बार हुई गलती
भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज को थोड़े समय के अंतराल में हुई दो अलग-अलग घटनाओं के लिए दंडित किया गया। 18वें ओवर में, सिंगल लेते समय उन्होंने गेंदबाज लॉरेन फाइलर के साथ शारीरिक संपर्क बनाया, जिससे बचना संभव था। वहीं अगले ओवर में आउट होने के बाद, ड्रेसिंग रूम लौटते समय उन्होंने गेंदबाज सोफी एक्लेस्टन के साथ भी ऐसा ही शारीरिक संपर्क बनाया, जिससे बचना संभव था। इसी वजह से प्रतिका रावल पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है, साथ एक डिमेरिट पॉइंट भी दिया गया है। यह रावल का 24 महीने की समयावधि में पहला अपराध है।
इंग्लैंड को भी स्लो ओवर रेट के कारण मिली सजा
भारतीय टीम के खिलाफ पहले वनडे में इंग्लैंड को स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया। इसी वजह से इंग्लिश टीम पर मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। इंग्लैंड ने निर्धारित समय में एक ओवर कम फेंका था। खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहयोगी कार्मिकों के लिए न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, खिलाड़ियों पर उनके द्वारा निर्धारित समय में गेंदबाजी करने में विफल रहने पर प्रत्येक ओवर के लिए उनकी मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।
प्रतिका रावल और इंग्लैंड टीम की कप्तान नैट सीवर-ब्रंट ने मैच रेफरी सारा बार्टलेट द्वारा लगाए गए अपने-अपने दंड को स्वीकार कर लिया, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी।