Virat kohli Sunglasses Price And Company: भारतीय क्रिकेटर्स जब मैदान पर खेलने के लिए उतरते हैं तो काफी सेफ्टी के साथ खेलते हैं। हाथों में गलव्स, पैर पर पैड पहने हुए नजर आते हैं। वहीं कई क्रिकेटर्स को आपने क्रिकेट खेलते वक्त काला चश्मा पहने हुए देखा होगा। खिलाड़ी अक्सर धूप से बचने के लिए चश्मा पहनते हैं, जिससे उन्हें हाई कैच लेने में दिक्कत न हो। हाई कैच लेते वक्त अक्सर सूरज समस्या पैदा करता और आंखो में रोशनी लगने की वजह से फील्डर गेंद पकड़ नहीं पाता है। वहीं कई स्पिनर्स तो चश्मा पहनकर ही बॉलिंग करते हैं। बता दें कि इस चश्मे को इस तरह से डिजाइन किया जाता है कि भागने दौड़ने पर यह गिरता नहीं।
आमतौर पर जब चश्मा पहनकर तेज भागो तो चश्मा जमीन पर गिर जाता है। ऐसे में फैंस के मन में सवाल आता होगा कि चश्मे को इतनी खास तरह से डिजाइन किया जाता है तो इसके प्राइस क्या होंगे, किस कंपनी का होगा। वहीं भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली भी अक्सर अपने मैच में फील्डिंग के दौरान चश्मा पहने हुए नजर आते हैं। इसी कड़ी में आपको बताएंगे कि किंग कोहली के चश्मे की कीमत क्या हैऔर वह किस कंपनी का होता है।
हजारों की कीमत का होता है चश्मा
हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में विराट कोहली Oakley कंपनी का चश्मा पहने हुए दिखाई दिए थे। अक्सर विराट कोहली इसी कंपनी का काला चश्मा पहने हुए नजर आते हैं। आपको बता दें कि Oakley की वेबसाइट पर विराट कोहली जैसे चश्मे की कीमत करीब 200 से 230 डॉलर के बीच है। भारतीय रुपये में इस चश्मे की कीमत करीब 20 हजार है। आमतौर पर वह काफी मंहगे चश्में और घड़ियां पहनते हैं। विराट कोहली को घड़ियों का बहुत शौक है।
अगर विराट कोहली के लुक्स की बात करें तो वह इस मामले में बॉलीवुड के हीरो को भी टक्कर देते हैं। विराट बहुत ही सिंपल और शोवर आउटफिट पहनते हैं लेकिन वह जो भी पहन लेते हैं उनके फैंस के लिए वही ट्रेंड बन जाता है। वहीं विराट कोहली बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं। महंगी से मंहगी गाड़ियां उनके गैराज में मौजूद हैं।