भारतीय बल्लेबाजों को बाबर आजम से सीखना चाहिए कि कैसे खेला जाता है...इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने दिया बड़ा बयान

Pakistan v England - Third Test Match: Day Two
Pakistan v England - Third Test Match: Day Two

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के खराब परफॉर्मेंस के बाद बल्लेबाजों की काफी आलोचना हो रही है। वहीं इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय बल्लेबाजों को पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और न्यूजीलैंड के दिग्गज केन विलियमसन से सीखना चाहिए कि स्विंग होती गेंदों के सामने कैसे खेला जाता है।

रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बुरी तरह हार गई। ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को खेल के आखिरी दिन 209 रन से हरा दिया। 444 रनों के टार्गेट का पीछा करती हुई भारतीय टीम सिर्फ 234 रन बनाकर सिमट गई। कोई भी बल्लेबाज टिककर लंबी पारी नहीं खेल पाया और इसके साथ ही टीम का आईसीसी टाइटल जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया। भारतीय टीम पिछले 10 साल से एक भी आईसीसी टाइटल नहीं जीत पाई है और लगातार नॉकआउट में आकर हार रही है।

टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज बाबर आजम और केन विलियमसन से सीखें - नासिर हुसैन

भारतीय टीम के हार की प्रमुख वजह बल्लेबाजों का खराब परफॉर्मेंस रहा। कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। नासिर हुसैन के मुताबिक टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को बाबर आजम और केन विलियमसन से सीख लेनी चाहिए। स्काई स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

भारतीय बल्लेबाजों से मैं काफी निराश हूं। उनके फैंस शायद इस बयान के बाद मेरी काफी आलोचना करें लेकिन मुझे लगता है कि उनके टॉप ऑर्डर को बाबर आजम और केन विलियमसन से सीखना चाहिए कि जब गेंद मूव कर रही हो तब तेज गेंदबाजों के खिलाफ कैसे खेला जाता है। दोनों ही बल्लेबाज काफी लेट खेलते हैं।

आपको बता दें कि भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में सीनियर खिलाड़ी ज्यादा योगदान नहीं दे पाए।

Quick Links