भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मैच आज शाम को मोहाली के मैदान पर खेला जायेगा। मैच से पहले कल शाम मीडिया से बात करने के लिए नए बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर आये। विक्रम राठौर ने पिछले काफी समय से सीमित ओवरों की क्रिकेट में अपने विकेट का महत्त्व ना समझने वाले भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत का समर्थन किया और उनको होनहार बल्लेबाज बताया। हालांकि उन्होंने पंत को अपनी बल्लेबाजी में सुधार करने के लिए सलाह भी दी है।
विक्रम राठौर ने कहा, " सभी युवा खिलाड़ियों को फीयरलेस और केयरलेस क्रिकेट में अंतर समझना होगा। टीम चाहती है कि सभी खिलाड़ी निडर होकर खेलें। हम चाहते हैं कि ऋषभ पंत अपने वो सभी शॉट्स खेलें जो उनकी बल्लेबाजी को खास बनाते हैं लेकिन इसका ये मतलब नहीं की वो लापरवाह होकर खेलें और मुझे उम्मीद है कि वो इस बात को समझेंगे और अपने खेल मे सुधार लाएंगे।"
यह भी पढ़े: 3 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी जो अपने पूरे वनडे करियर में मात्र एक ही शतक लगा पाए
इससे पहले कोच रवि शास्त्री और विराट कोहली ने भी पंत से जिम्मेदारी से खेलने और परिस्थतियों के हिसाब से बल्लेबाजी करने की उम्मीद जताई थी। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के दौरान पंत ने कुछ गैर जिम्मेदाराना शॉट्स खेलकर अपना विकेट गंवाया था, इसके बाद कई क्रिकेट दिग्गजों ने पंत को अपने विकेट को महत्त्व देने तथा जिम्मेदारी से खेलने को कहा था।
विक्रम राठौर ने मनीष पांडे और श्रेयस अय्यर की तारीफ करते हुए उनसे लगातार अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई और कहा, "सभी को अपने मौके भुनाने की जरूरत है। पूरी टीम इनका समर्थन कर रही है, आगे भी इनका समर्थन जारी रहेगा और उम्मीद करते है कि दोनों इस समर्थन का अच्छा परिणाम देंगे।"
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।