ENG vs IND 4th Test: लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के हाथों 22 रनों से हार झेलने के बाद टीम इंडिया 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 पिछड़ गई है। इस सीरीज का अब चौथा मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाना है। इस मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड काफी शर्मनाक रहा है। दरअसल, मेन इन ब्लू ने यहां एक भी टेस्ट नहीं जीता है। इस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों के पास 43 साल के सूखे को खत्म करने का बेहतरीन मौका होगा।
भारतीय गेंदबाजों के पास मैनचेस्टर में 43 साल का सूखा खत्म करने का मौका
भारतीय टीम ने मैनचेस्टर में अपना पहला टेस्ट 1936 में खेला था और तब से 4 भारतीय ही इस मैदान पर 5 विकेट हॉल लेने में कामयाब हुए हैं। लाला अमरनाथ, वीनू मांकड़, सुरेंद्रनाथ और दिलीप दोशी वो चार गेंदबाज हैं, जिन्होंने ये कारनामा किया है। दिलीप जोशी ने मैनचेस्टर में 1982 में आखिरी बार फाइफर लिया था। ऐसी में अगर आगामी टेस्ट में कोई भारतीय गेंदबाज 5 बल्लेबाजों को शिकार करने में कामयाब हो जाता है, तो 43 साल में ये पहली बार होगा। इस तरह जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप समेत अन्य सभी भारतीय गेंदबाजों के पास इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करने का बेहतरीन मौका होगा।
बता दें कि मोहम्मद सिराज इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप पर हैं। उन्होंने 3 मैचों में 13 विकेट हासिल किए हैं। वहीं 12 विकेटों के साथ जसप्रीत बुमराह दूसरे पायदान पर काबिज हैं, जो सीरीज में दो बार 5 विकेट हॉल लेने में सफल रहे हैं।
मैनचेस्टर टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के खेलने पर संदेह
मैनचेस्टर टेस्ट में जसप्रीत बुमराह का खेलना अभी तय नहीं है। लॉर्ड्स टेस्ट के बाद कप्तान शुभमन गिल ने भी इस मुद्दे पर पूछे गए सवाल पर सीधा जवाब नहीं दिया था। दरअसल, वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत टीम इंडिया इस सीरीज में सिर्फ तीन मुकाबले ही खेलने वाले हैं। हालांकि, वो तीन मैच कौनसे होंगे, इसकी जानकारी साझा नहीं की गई थी। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि बुमराह अगले दो में से कौनसा मैच खेलते हैं।