Indian Bowlers Flopped In IPL After T20 WC Squad Announcement : टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कई सारे खिलाड़ियों को इसमें जगह मिली है। हालांकि जबसे टी20 वर्ल्ड कप टीम घोषित हुई है, सारे भारतीय गेंदबाज एक-एक करके आईपीएल में फ्लॉप हो रहे हैं। 30 अप्रैल को टीम इंडिया का ऐलान हुआ था और उसके बाद से लेकर अभी तक जितने भी आईपीएल मैच खेले गए हैं, उनमें भारतीय गेंदबाज फ्लॉप रहे हैं। हम आपको एक-एक करके सभी गेंदबाजों के आंकड़ों के बारे में बताते हैं कि किस तरह टी20 वर्ल्ड कप टीम में चुने जाने के बाद ये खिलाड़ी फ्लॉप होने लगे हैं।
जसप्रीत बुमराह - 0 विकेट
टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ गेंदबाजी तो अच्छी की और 4 ओवरों में सिर्फ 17 रन ही दिए लेकिन वो इस दौरान एक भी विकेट नहीं ले पाए। ऐसे में कहा जा सकता है कि उन्होंने भी अपने नाम के अनुरुप परफॉर्मेंस नहीं दिया।
रविंद्र जडेजा - 0 विकेट
टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा भी टी20 वर्ल्ड कप टीम का ऐलान होने के बाद कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। जडेजा पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए और गेंदबाजी में एक भी विकेट वो नहीं ले पाए।
अर्शदीप सिंह - 4 ओवर में 52 रन, 0 विकेट
अर्शदीप सिंह का भी सेलेक्शन टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में हुआ है लेकिन वो भी फ्लॉप रहे। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में अपने 4 ओवरों के स्पेल में 52 रन दे दिए। इससे पता चलता है कि वो कितने महंगे साबित हुए।
युजवेंद्र चहल - 4 ओवरों में 62 रन, 0 विकेट
आईपीएल में शानदार प्रदर्शन की वजह से युजवेंद्र चहल को भी टीम में जगह मिली थी लेकिन वर्ल्ड कप टीम का ऐलान होने के बाद वो भी फ्लॉप हो गए। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में अपने 4 ओवरों के स्पेल में 62 रन दे दिए और एक भी विकेट नहीं चटका पाए। वो पूरी तरह से इस मैच में नाकाम रहे, जो चिंता का विषय है।