T20 World Cup Anthem : आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ऑफिशियल एंथम जारी कर दिया है। ग्रैमी अवॉर्ड विनर आर्टिस्ट सीन पॉल और सोका सुपरस्टार केस ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए ये एंथम गाया है, जिसका टाइटल है ‘Out of this World’। टी20 वर्ल्ड कप के लिए ये एंथम सॉन्ग टी माइकल टैनो मोंटानो द्वारा बनाया गया है। इसमें खेल जगत की कई बड़ी हस्तियों को शामिल किया गया है।
आठ बार के ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट उसैन बोल्ट, वेस्टइंडीज क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल, शिवनारायन चंद्रपॉल, वुमेंस क्रिकेटर स्टैफनी टेलर और यूएसए के गेंदबाज अली खान को एंथम में शामिल किया गया है। इसके अलावा पिछले टी20 वर्ल्ड कप में मेलबर्न में हारिस रऊफ के खिलाफ विराट के आइकॉनिक छक्के को भी इस एंथम में दिखाया गया है।
ग्रैमी अवॉर्ड विनर सीन पॉल ने इस एंथम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उनके मुताबिक ये सॉन्ग कैरेबियन गर्व को दिखाता है। उन्होंने कहा,
मेरा हमेशा से ये मानना रहा है कि क्रिकेट की ही तरह म्यूजिक में भी लोगों को एक करने के लिए काफी पावर है। ये सॉन्ग कैरेबियन प्राइड और पॉजिटिव एनर्जी को दर्शाता है। मुझे क्रिकेट का कॉर्निवल शुरु होने का बेसब्री से इंतजार है। मैं हर किसी की जुबां पर ये गाना देखना चाहता हूं।
वहीं सोका सुपरस्टार केस ने भी टी20 वर्ल्ड कप और इसके सॉन्ग को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
क्रिकेट हमेशा से ही कैरेबियन कल्चर का हिस्सा रहा है। इसलिए टी20 वर्ल्ड कप का ऑफिशियल एंथम लिखकर और इसे रिकॉर्ड करके मैं काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं।
टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 1 जून से होगा
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 1 जून से शुरू होगा और फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जायेगा। टूर्नामेंट में कुल 55 मुकाबले होंगे, जिसमें 40 ग्रुप मुकाबले होंगे और उसके बाद सुपर 8 के मुकाबलों का आयोजन होगा।
कई ऐसी टीमें हैं जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, भारत, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड जैसी बड़े देशों ने अपनी-अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा कुछ और भी टीमों का ऐलान हुआ है।