World Cup Prediction : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने उन टीमों के नाम बताए हैं जो टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जा सकती हैं। चौंकाने वाली बात ये है कि माइकल वॉन ने इस लिस्ट में भारत और पाकिस्तान को नहीं रखा है। माइकल वॉन के मुताबिक भारत और पाकिस्तान की टीमें इस बार सेमीफाइनल में नहीं जा पाएंगी।
इस बार का टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से शुरू होगा और फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जायेगा। टूर्नामेंट में कुल 55 मुकाबले होंगे, जिसमें 40 ग्रुप मुकाबले होंगे और उसके बाद सुपर 8 के मुकाबलों का आयोजन होगा, फिर सेमीफाइनल मुकाबले खेले जायेंगे और विजेता टीमों के बीच फाइनल होगा। यूएसए में पहली बार इतने बड़े क्रिकेट इवेंट का आयोजन होगा।
वहीं माइकल वॉन ने इसी बीच टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों के बारे में भी बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने ट्वीट करके बताया कि कौन-कौन सी टीमें सेमीफाइनल में जा सकती हैं। माइकल वॉन ने इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल का दावेदार बताया है, जबकि न्यूजीलैंड, भारत और पाकिस्तान को बाहर कर दिया है।
माइकल वॉन ने वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भी सेमीफाइनलिस्ट टीमों को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की थी। उन्होंने तब इंडिया, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड को सेमीफाइनल में पहुंचाया था लेकिन उनकी ये भविष्यवाणी गलत साबित हुई थी। पाकिस्तान और इंग्लैंड की बजाय ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
आपको बता दें कि भारत ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में कई दिग्गज खिलाड़ियों को इस अहम टूर्नामेंट के लिए मौका मिला है, तो कई युवा और अनुभवी बल्लेबाज अंतिम-15 से बाहर हुए है। इन खिलाड़ियों में केएल राहुल, शुभमन गिल और रिंकू सिंह का नाम शामिल है। हालांकि शुभमन गिल और रिंकू सिंह ट्रैवलिंग रिजर्व का हिस्सा हैं, जहां खलील अहमद और आवेश खान को भी शामिल किया गया है।
बीसीसीआई ने कई चौंकाने वाले फैसले भी लिए हैं। आईपीएल 2024 में शानदार गेंदबाजी कर रहे संदीप शर्मा और टी नटराजन को भी नजरअंदाज कर दिया गया है।