Cricket Records - टेस्ट, वनडे और टी20 में सबसे महंगा ओवर फेंकने वाले 3 भारतीय गेंदबाज 

युवराज सिंह
युवराज सिंह

क्रिकेट के मैदान में हर खिलाड़ी अपने लिए अनुकूल परिस्थितियां ही चाहता है। क्रिकेट हमेशा से बल्लेबाजों का खेल ही माना गया है और प्रशंसक भी खिलाड़ी के बल्ले से विस्फोटक पारियां ही चाहते हैं। भारतीय गेंदबाजों ने हर जगह जाकर बेहतरीन गेंदबाज़ी की है और इस वक्त दुनिया की सबसे बेहतरीन गेंदबाज भारत के ही पास हैं।

Ad

हालांकि दुनिया में कई ऐसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं जो हर प्रारूप में विस्फोटक अंदाज में ही बल्लेबाजी करते हैं और विपक्षी टीम के ऊपर दबाव बनाने के लिए किसी एक गेंदबाज के ओवर में कई बड़े शॉट्स लगाते हैं। क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहां पर अगर दिन सही ना हो तो अच्छे गेंदबाज भी खासे महँगे साबित हो जाते हैं।

ये भी पढ़ें - IPL 2020: 4 टीमें जिनके पास सुपर ओवर के लिए श्रेष्ठ बल्लेबाज हैं

इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको तीनों प्रारूपों में ऐसे भारतीय गेंदबाजों के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने अपनी गेंदबाज़ी के दौरान एक ओवर में सबसे ज्यादा रन खर्च किए हैं:

# टेस्ट: हरभजन सिंह (27 रन)

हरभजन सिंह
हरभजन सिंह

भारत के लिए 1998 से लेकर 2016 तक 103 टेस्ट मुकाबले खेलने वाले हरभजन सिंह, भारत के लिए किसी भी ऑफ स्पिनर द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। उनके द्वारा खेले गए 103 मुकाबलों में हरभजन के नाम 417 विकेट हैं। हालांकि हरभजन के नाम टेस्ट क्रिकेट के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने का रिकॉर्ड भी है।

Ad

2006 में पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर टेस्टमें हरभजन सिंह को शाहिद अफरीदी ने एक ओवर में लगातार 4 छक्कों की मदद से 27 रन जड़ दिए और मात्र 80 गेंदों में 103 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। यह किसी भी भारतीय द्वारा टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन खर्च करने का रिकॉर्ड है। उस मुकाबले में हरभजन सिंह ने 34 ओवर में 176 रन खर्चे थे और उन्हें पूरे मैच में एक भी विकेट नहीं मिला था।

# वनडे: युवराज सिंह (30 रन)

युवराज सिंह
युवराज सिंह

स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के मारने वाले युवराज सिंह के नाम वनडे में किसी भी भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा रन खर्च करने का भी रिकॉर्ड है। 2007 में ओवल के मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए युवराज सिंह को दिमित्री मैस्करेनहस ने एक ओवर में 5 छक्के लगाए थे। युवराज ने अपने उस ओवर में 30 रन दिए थे जो कि किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा वनडे क्रिकेट के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने का रिकॉर्ड है।

Ad

# टी20: शिवम दुबे (34 रन)

शिवम दुबे
शिवम दुबे

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2 फरवरी, 2020 को खेले गए पांचवे टी20 मुकाबले में शिवम दुबे के पहले और टीम के 10वें ओवर के दौरान टिम साइफर्ट और रॉस टेलर ने मिलकर शिवम दुबे के एक ओवर में 34 रन बनाये और 4 साल पुराना स्टुअर्ट बिन्नी के द्वारा एक ओवर में 30 रन खर्च करने का रिकॉर्ड टूट गया। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने शिवम दुबे के एक ओवर में 4 छक्के और दो चौके लगाए। हालांकि मुकाबला भारत जीत गया और न्यूजीलैंड को उन्हीं के घर में टी20 श्रृंखला में 5-0 से शिकस्त दे दी।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications