India vs Australia Perth Test Day 1 report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज (22 नवंबर) से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हुई और पहला मैच पर्थ में खेला जा रहा है। इस मैच का पहला दिन गेंदबाजों के नाम रहा और बल्लेबाजों को रनों के लिए जूझना पड़ा। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने पहले भारतीय बल्लेबाजों का फ्लॉप शो देखने को मिला और मेहमान टीम सिर्फ 150 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और 67 रन तक अपने 7 विकेट गंवा दिए। ऑस्ट्रेलिया अभी भी टीम इंडिया के पहली पारी के स्कोर के आधार पर 83 रन पीछे है।
टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसकी शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनर यशस्वी जायसवाल अपना खाता भी नहीं खोल पाए और तीसरे ओवर में आउट हो गए। इसके बाद, देवदत्त पडीक्कल भी कुछ नहीं कर पाए और भारतीय पारी में दूसरा बल्लेबाज बिना कोई रन बनाए आउट हो गया। विराट कोहली का खराब फॉर्म जारी रहा और उनके बल्ले से सिर्फ 5 रन आए। ओपनर के तौर पर खेल रहे केएल राहुल ने कुछ देर टिकने का प्रयास किया लेकिन वह भी 74 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, वह दुर्भाग्यशाली रहे और उनको आउट दिए जाने के फैसले की काफी आलोचना भी हुई।
नितीश रेड्डी और ऋषभ पंत ने बचाई भारत की लाज
ध्रुव जुरेल अपनी अच्छी फॉर्म का फायदा नहीं उठा पाए और वह 11 रन बनाकर चलते बने। वाशिंगटन सुंदर ने भी निराश ही किया और उनके बल्ले से सिर्फ 4 रन आए। यहां से ऋषभ पंत और डेब्यूटांट नितीश रेड्डी ने 48 रन जोड़कर स्कोर को 121 तक पहुंचाया। इस साझेदारी का अंत पंत के आउट होने से हुआ, जिन्होंने 37 रन की पारी खेली। नितीश ने तेजी से रन बटोरे और अंतिम विकेट के रूप में आउट होने से पहले 59 गेंदों में 41 रन बनाए, जिसमें छह चौके और एक छक्का शामिल रहा। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके।
भारतीय तेज गेंदबाजों ने बरपाया कहर
ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत में ही भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह का कहर देखने को मिला। उन्होंने सबसे पहले नाथन मैक्स्वीनी को आउट किया, जो अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की पहली पारी में 10 रन ही बनाए पाए। उस्मान ख्वाजा भी 8 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि स्टीव स्मिथ अपना खाता भी नहीं खोल पाए और पहली ही गेंद पर एलबीडबल्यू होकर चलते बने। ट्रेविस हेड ने 11 रन बनाए, जबकि मिचेल मार्श के बल्ले से 6 रन आए।
पारी की शुरुआत में जीवनदान पाने वाले मार्नस लैबुशेन इसका फायदा नहीं उठा पाए और 52 गेंदों में सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान पैट कमिंस के बल्ले से 3 रन आए। एलेक्स कैरी 19 और मिचेल स्टार्क 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने अभी तक पारी में सर्वाधिक चार विकेट झटके हैं। वहीं मोहम्मद सिराज ने दो और हर्षित राणा को एक सफलता हासिल हुई है।