हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनावायरस के खतरे को रोकने के लिए पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया। इस ऐलान के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सभी से अपील की है कि वो प्रधानमंत्री मोदी की बात को मानते हुए अपने घर में ही रहें और दूरी बनाए रखें।
विराट कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा, "जैसा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया कि देश को लॉकडाउन किया जा रहा है, मेरी सभी से अपील है कि वो अपने घर पर ही रहें, कोविड 19 का एकमात्र इलाज सोशल डिस्टेंसिंग ही है।"
आपको बता दें कि इस समय कोरोनावायरस से पूरा विश्व खतरे में हैं और इसी बीमारी के कारण 15,000 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, तो कोई लाख लोग इस बीमारी से जंग लड़ रहे हैं। यह बीमारी काफी तेजी से आगे बढ़ रही है और इसका असर भी काफी खतरनाक है। कोविड 19 से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को काफी महत्व दिया जा रहा है, क्योंकि इसी से ही इसकी चेन को तोड़ा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: 5 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी जो आईपीएल इतिहास में 5 या उससे ज्यादा टीमों के लिए खेले हैं
कोरोनावायरस के कारण ही हाल ही में ओलंपिक 2020 को एक साल के लिए स्थगित किया जा चुका है, तो दूसरी तरफ कई बड़ी सीरीज और टूर्नामेंट को भी रद्द किया जा चुका है। रोड सेफ्टी सीरीज, भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज, न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज, श्रीलंका-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज, पाकिस्तान-बांग्लादेश सीरीज को रद्द किया जा चुका है।
आईपीएल को भी कुछ समय पहले बीसीसीआई ने 15 अप्रैल तक स्थगित किया था, लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए इस साल का आईपीएल होना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। खैर, जैसा विराट कोहली ने कहा इस समय सभी को अपना ध्यान रखना चाहिए और सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करना ही सबसे सही रहने वाला है।