हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनावायरस के खतरे को रोकने के लिए पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया। इस ऐलान के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सभी से अपील की है कि वो प्रधानमंत्री मोदी की बात को मानते हुए अपने घर में ही रहें और दूरी बनाए रखें। विराट कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा, "जैसा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया कि देश को लॉकडाउन किया जा रहा है, मेरी सभी से अपील है कि वो अपने घर पर ही रहें, कोविड 19 का एकमात्र इलाज सोशल डिस्टेंसिंग ही है।"As our Honourable Prime Minister, Shri @NarendraModi ji just announced, the whole country is going into a lockdown starting midnight today for the next 21 days. My request will remain the same, PLEASE STAY AT HOME. 🙏🏼 #SocialDistancing is the only cure for Covid 19.— Virat Kohli (@imVkohli) March 24, 2020आपको बता दें कि इस समय कोरोनावायरस से पूरा विश्व खतरे में हैं और इसी बीमारी के कारण 15,000 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, तो कोई लाख लोग इस बीमारी से जंग लड़ रहे हैं। यह बीमारी काफी तेजी से आगे बढ़ रही है और इसका असर भी काफी खतरनाक है। कोविड 19 से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को काफी महत्व दिया जा रहा है, क्योंकि इसी से ही इसकी चेन को तोड़ा जा सकता है। यह भी पढ़ें: 5 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी जो आईपीएल इतिहास में 5 या उससे ज्यादा टीमों के लिए खेले हैंकोरोनावायरस के कारण ही हाल ही में ओलंपिक 2020 को एक साल के लिए स्थगित किया जा चुका है, तो दूसरी तरफ कई बड़ी सीरीज और टूर्नामेंट को भी रद्द किया जा चुका है। रोड सेफ्टी सीरीज, भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज, न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज, श्रीलंका-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज, पाकिस्तान-बांग्लादेश सीरीज को रद्द किया जा चुका है। आईपीएल को भी कुछ समय पहले बीसीसीआई ने 15 अप्रैल तक स्थगित किया था, लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए इस साल का आईपीएल होना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। खैर, जैसा विराट कोहली ने कहा इस समय सभी को अपना ध्यान रखना चाहिए और सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करना ही सबसे सही रहने वाला है।These are testing times and we need to wake up to the seriousness of this situation. Please let us all follow what's been told to us and stand united please. It's a plea to everyone 🙏🙏🙏 pic.twitter.com/75dDlzT6tX— Virat Kohli (@imVkohli) March 25, 2020