आईपीएल का रोमांच फैंस के बीच सबसे ज्यादा रहता है। इसी लीग के जरिए वो अलग देशों के अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को एक टीम में खेलते हुए देख पाते हैं। इस लीग की लोकप्रियता काफी ज्यादा है और इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सभी देशों के खिलाड़ी इस लीग का हिस्सा बनना चाहते हैं।
हर साल खिलाड़ियों की नीलामी होती है और ऑक्शन में सभी टीम अपने आप को मजबूत करने की कोशिश करती हैं। विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह यह कुछ खिलाड़ी है, जोकि अभी तक एक ही टीम का हिस्सा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 10 भारतीय खिलाड़ी जो टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा होने के बावजूद प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाए
इसके अलावा काफी खिलाड़ी ऐसे भी रहे हैं, जोकि कई टीमों के लिए खेल चुके हैं। इस लिस्ट में हम ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के ऊपर नजर डालेंगे:
#) पार्थिव पटेल (चेन्नई सुपर किंग्स, डेक्कन चार्जर्स, कोच्ची टस्कर्स केरल, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस)
पार्थिव पटेल आईपीएल में अभी तक 6 टीमों का हिस्सा रहे हैं। 2008 से लेकर 2010 तक वो चेन्नई सुपर किंग्स का साथ रहे और 2010 में चैंपियन भी बने। 2011 में उन्हें कोच्ची टस्कर्स केरल ने अपने साथ जोड़ा और अगले ही साल नीलामी में वो डेक्कन चार्जर्स का हिस्सा बन गए। 2013 में डेक्कन चार्जर्स की टीम खत्म हो गई और वो सनराइजर्स हैदराबाद में शामिल हो गए। 2014 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें खरीदा। हालांकि उनके साथ भी वो एक साल ही रहे।
मुंबई इंडियंस ने उन्हें 2015 में खरीदा और 2017 तक वो उनके साथ ही रहे। इस बीच दो बार मुंबई के साथ 2015 और 2017 में टाइटल भी जीते। 2018 में एक बार फिर आरसीबी ने उन्हें खरीद लिया और अभी भी वो उनके साथ ही हैं। पार्थिव पटेल ने आईपीएल करियर में अभी कर 139 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 120.78 की स्ट्राइक रेट से 2848 रन बनाए हैं।