Indian Cricket Team departs for Zimbabwe 5 T20i Match Series: भारतीय क्रिकेट टीम ने 3 दिन पहले ही टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की है लेकिन बारबाडोस में आये चक्रवात के चलते टीम इंडिया के खिलाड़ी अभी वहीं फंसे हुए है हालांकि आज या कल में सभी भारतीय खिलाड़ी अपने देश पहुंचेंगे दूसरी तरफ भारत की युवा टीम 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए जिम्बाब्वे के लिए रवाना हो चुकी है। इंडियन क्रिकेट टीम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर युवा खिलाड़ियों के फोटो पोस्ट किये जिसमें टीम इंडिया के कार्यवाही कोच वीवीएस लक्ष्मण भी शामिल रहे।कोच वीवीएस लक्ष्मण की अगुवाई में टीम इंडिया ने भरी उड़ानइंडियन क्रिकेट टीम की इस पोस्ट में पहले फोटो में कोच वीवीएस लक्ष्मण, दूसरे फोटो में गेंदबाज आवेश खान और रवि बिश्नोई, तीसरे फोटो में मुकेश कुमार और ऋतुराज गायकवाड़ नजर आए। जबकि अगली कुछ फोटो में पहली बार टीम में चुने गए अभिषेक शर्मा, रियान पराग और तुषारा देशपांडे दिखाई दिए। अंतिम दो फोटो में विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल और स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर भी दिखाई दिए। ये सभी फोटो एयरपोर्ट और हवाई जहाज की है। इंडियन क्रिकेट टीम ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि जेट, सेट जिम्बाब्वे। View this post on Instagram Instagram Postबता दें कि भारतीय युवा टीम शुभमन गिल की कप्तानी में जिम्बाब्वे से 5 मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलने उतरेगी जिसकी शुरूआत 6 जुलाई से होगी। ये सभी 5 मुकाबले हरारे स्पोर्ट्स क्लब में आयोजित होंगे। पहला मैच 6 जुलाई, दूसरा मुकाबला 7 जुलाई, तीसरा 10 जुलाई, चौथा 13 जुलाई और अंतिम मैच 14 जुलाई को खेला जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के साथ रहे शिवम दुबे, रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल, खलील अहमद और संजू सैमसन बारबाडोस से सीधा जिम्बाब्वे पहुंचेंगे।टीम इंडिया में 4 नए खिलाड़ियों का चयन हुआ था जिसमें अभिषेक शर्मा, रियान पराग, तुषारा देशपांडे और नीतीश रेड्डी का नाम शामिल था लेकिन नीतीश रेड्डी चोटिल होने के चलते इस सीरीज से बाहर हो गए और उनके स्थान पर शिवम दुबे का चयन किया गया।ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडियाशुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे।