AUS vs IND - भारतीय टीम के ऊपर तीसरे टी20 में स्लो ओवर रेट के कारण जुर्माना लगा 

Australia v India - T20 Game 3
Australia v India - T20 Game 3

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए तीसरे टी20 के बाद भारतीय टीम के ऊपर मैच फीस के 20% का जुर्माना लगा है। सिडनी में खेले गए तीसरे टी20 में भारतीय टीम ने निर्धारित समय के हिसाब से 1 ओवर कम डाला था और इसी वजह से मैच रेफरी डेविड बून ने भारतीय टीम के ऊपर जुर्माना लगाया।

आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.22 के तहत भारतीय टीम को दोषी पाया गया। इस आर्टिकल के अनुसार तय समय के अनुसार टीम जितने भी ओवर कम डालती है, 20% प्रति ओवर के हिसाब से जुर्माना लगाया जाता है। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपनी गलती मान ली और इस वजह से इस मामले में आगे कोई सुनवाई नहीं होगी।

मैच के दौरान मैदान पर मौजूद दो अंपायर - रॉड टकर एवं गेरार्ड अबूड, तीसरे अंपायर पॉल विल्सन और चौथे अंपायर सैम नोगाजसकी ने भारतीय टीम के ऊपर स्लो ओवर रेट का चार्ज लगाया था।

गौरतलब है कि इससे पहले 27 नवंबर को सिडनी में ही खेले गए पहले वनडे के बाद भी भारतीय टीम के ऊपर 20% मैच फीस का जुर्माना लगाया गया था। उस मैच में भी भारतीय टीम ने निर्धारित समय में एक ओवर कम डाला था और मैच रेफरी ने टीम को दोषी पाया था।

तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से हारने के बाद भारतीय टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था। दोनों देशों के बीच अब 17 दिसंबर से चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मैच डे-नाईट होगा और एडिलेड में खेला जाएगा। यह टेस्ट सीरीज आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाएगी और दोनों टीमों की नज़रें टॉप दो में अपनी जगह पक्की करने पर होगी।

यह भी पढ़ें - भारत के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट से बाहर हुए डेविड वॉर्नर

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़