AUS vs IND - भारत के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट से बाहर हुए डेविड वॉर्नर 

Australia v India - ODI Game 2
Australia v India

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर भारत के खिलाफ एडिलेड में होने वाले पहले डे-नाईट टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उन्हें पूरी तरह से फिट होने में अभी भी 10 दिन का समय लगेगा और इसी वजह से 17 दिसंबर से होने वाले मैच में वह हिस्सा नहीं ले पाएंगे। 26 दिसंबर से होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में डेविड वॉर्नर के वापसी की उम्मीद है।

गौरतलब है कि भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में वॉर्नर चोटिल हो गए था और उसके तीसरे वनडे एवं तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए थे। वॉर्नर टीम के साथ एडिलेड नहीं जाएंगे और फिलहाल सिडनी में ही रुकेंगे। अपनी चोट को लेकर वॉर्नर ने कहा कि कम समय में ही काफी सुधार हुआ है और वह सिडनी में रुककर पूरी तरह फिट होने की कोशिश करेंगे।

वॉर्नर ने यह भी कहा कि चोट काफी हद तक ठीक है लेकिन वह चाहते हैं कि वह 100% फिट हो जाएँ ताकि उन्हें और टीम के साथियों को संतुष्टि मिले। वॉर्नर ने खुद बताया कि उन्हें 10 दिन का समय और लगेगा। ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर को उम्मीद है कि बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले वॉर्नर पूरी तरह फिट हो जाएंगे।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसंबर से चार टेस्ट मैचों की शुरुआत होगी और पहला मैच एडिलेड में पिंक बॉल से खेला जाएगा। डेविड वॉर्नर की अनुपस्थिति में युवा बल्लेबाज विल पुकोवस्की अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत को 2-1 से हराया था, वहीं तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया। आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के हिसाब से ऑस्ट्रेलिया-भारत टेस्ट सीरीज बेहद महत्वपूर्ण है और दोनों टीमें सीरीज जीतकर टॉप दो में अपनी जगह पक्की करके की कोशिश में होगी।

Quick Links