इस दिन टी20 विश्‍व कप के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी होगी लांच

टी20 विश्‍व कप के लिए भारतीय टीम नई जर्सी पहनकर उतरेगी
टी20 विश्‍व कप के लिए भारतीय टीम नई जर्सी पहनकर उतरेगी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को घोषणा की है कि 17 अक्‍टूबर से यूएई और ओमान में शुरू होने वाले टी20 विश्‍व कप (T20 World Cup 2021) से पहले भारतीय क्रिकेट टीम (India Cricket team) नई जर्सी पहनेगी। 13 अक्‍टूबर को नई जर्सी का अनावरण होगा।

Ad

बीसीसीआई ने ट्वीट किया, 'पल, जिसका हम सभी को इंतजार था। 13 अक्‍टूबर को हमारे साथ बड़े खुलासे के लिए एमपीएल स्‍पोर्ट पर जुड़‍िए। क्‍या आप उत्‍साहित हैं?'

Ad

इस जर्सी को खेलकूद ब्रांड एमपीएल स्‍पोर्ट्स लांच करेगा, जो दिसंबर 2023 तक भारतीय क्रिकेट टीम का आधिकारिक किट स्‍पॉन्‍सर है। ई जर्सी नेवी-ब्‍ल्‍यू रेटरो जर्सी की जगह नीली, हरी, सफेद और लाल स्ट्रिप्‍स बदलेगी। यह 1992 विश्‍व कप किट से प्रेरित है, जो भारतीय टीम पिछले साल नवंबर में ऑस्‍ट्रेलिया दौरे से पहनती हुई दिखी है।

एमपीएल स्‍पोर्ट्स प्रमुख शोभित गुप्‍ता ने अपने बयान में कहा, 'एमपीएम स्‍पोर्ट्स पर, फैंस हमारी सबसे बड़ी प्रेरणा है और हम एक ऐसी जर्सी पेश करना चाहते थे जो उनके प्रतिबिंबित हो। उनका चीयर करना, ऊर्जा और भाव ने इस जर्सी को बनाया। इस समय जब ज्‍यादातर फैंस स्‍टेडियम में टीम की हौसलाअफजाई करने के लिए स्‍टेडियम में शारीरिक रूप से उपस्थित नहीं है क्‍योंकि टूर्नामेंट विदेश में हो रहा है, उनका आशीर्वाद इस जर्सी के रूप में खिलाड़‍ियों के साथ रहेगा।'

शोभित ने आगे कहा, आगे कहा गया, 'भारतीय क्रिकेट इतिहास में यह पहला मौका है, जहां फैंस बहुत सीमित रकम में आधिकारिक टीम जर्सी अपने नाम कर सकते हैं। नई जर्सी के अलावा, हम प्रशंसकों के लिए टीम के लिए अपने प्यार का इजहार करने के लिए नए मर्चेंडाइज की एक विविध रेंज भी लांच करेंगे।'

सबसे पहले भारतीय टीम इस दिन पहनेगी जर्सी

टीम इंडिया 18 अक्‍टूबर को अपना पहला अभ्‍यास मैच इंग्‍लैंड के खिलाफ खेलेगी। इसी दिन भारतीय टीम सबसे पहले अपनी नई जर्सी पहनकर मैदान में उतरेगी। भारतीय टीम 24 अक्‍टूबर को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेगी।

फैंस नई जर्सी की प्री-बुकिंग कर सकते हैं, जिसकी शुरूआत शुक्रवार से होगी। इसमें तीन विकल्‍प मिलेंगे- फैन जर्सी, खिलाड़ी संस्‍करण जर्सी और विराट कोहली के ऑटोग्राफ की हुई 18 नंबर जर्सी। इसकी शुरूआती कीमत 1799 रुपए रखी गई है।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications