Hindi Cricket News: भारतीय टीम में मतभेदों की खबरों को सीओए ने नकारा

रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवि शास्त्री और एमएसके प्रसाद
रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवि शास्त्री और एमएसके प्रसाद

विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम में मतभेद की खबरें सामने आने लगी थीं। कहा जा रहा था कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के रूप में टीम दो खेमों में विभाजित हो गई है। इसके बाद कई पूर्व क्रिकेटरों के बयान आए, जिसमें उन्होंने ऐसी संभावनाओं को खारिज कर दिया। साथ ही इस पर भी जोर दिया कि अगर ऐसा है तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए। हालांकि, अब बीसीसीआई का कामकाज देखने के लिए सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त की गई प्रशासकों की समित (सीओए) के एक अधिकारी ने ऐसी अफवाहों को खारिज कर दिया है।

यह भी पढ़ें: पत्नियों और पार्टनर के विदेशी दौरे को लेकर COA के हालिया फैसले पर BCCI ने जताई हैरानी

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप के सेमीफाइनल से टीम के बाहर होने के बाद सीओए प्रमुख विनोद राय ने घोषणा की थी कि टूर्नामेंट में टीम के प्रदर्शन पर एक समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि ध्यान देने और ध्यान हटाने के लिए समीक्षाओं की अचानक घोषणा नहीं की जा सकती है। क्या इस तरह की स्थितियां सही हैं? खबर थी कि सीओए शुक्रवार को एक बैठक करेगी, जिसमें मतभेद की अफवाहों को खारिज कर दिया जाएगा। यह भी चर्चा थी कि टीम के कुछ सीनियर खिलाड़ी टीम के एक खिलाड़ी पर बीसीसीआई के फैमिली क्लॉज का उल्लंघन करने का आरोप लगा रहे हैं। हालांकि, सीओए के एक अधिकारी इन खबरों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को बेवजह की अफवाहों पर चर्चा नहीं की जाएगी। सीओए मीडिया में आई खबरों पर प्रतिक्रिया जाहिर नहीं कर सकती है। अगर किसी खिलाड़ी को कोई परेशानी है तो वह हमारे पास आ सकते हैं। हमें जहां तक जानकारी मिली है कि टीम में किसी तरह के कोई मतभेद पैदा नहीं पैद हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़