सिडनी टेस्ट मैच से पहले सभी भारतीय खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट आया निगेटिव

Nitesh
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

सिडनी टेस्ट मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के लिए एक बड़ी राहत की खबर निकलकर सामने आई है। भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। हाल ही में इंडियन टीम के पांच खिलाड़ियों पर बायो-सिक्योर प्रोटोकॉल के उल्लंघन का आरोप लगा था, ऐसे में टीम की चिंताएं बढ़ गई थीं लेकिन अब सभी खिलाड़ियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

Ad

उप कप्तान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, नवदीप सैनी और पृथ्वी शॉ ने मेलबर्न में एक साथ नए साल के मौके पर रेस्टोरेंट में डिनर किया था। इन खिलाड़ियों की तस्वीरें सामने आने के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में काफी हो-हल्ला मचा था। हालांकि बीसीसीआई के एक सोर्स ने दावा किया था कि ऑस्ट्रेलियाई मीडिया जानबूझकर इस खबर को बढ़ा-चढ़ाकर दिखा रही है। सोर्स ने कहा था कि भारतीय खिलाड़ियों ने किसी भी तरह के प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं किया है और पूरी एहतियात बरती गई है। इसके बावजूद इन पाचों खिलाड़ियों को अलग क्वांरटीन कर दिया गया था।

बीसीसीआई ने एक रिलीज जारी कर कहा " इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ का कोरोना टेस्ट हुआ और सबकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।"

ये भी पढ़ें: डेल स्टेन ने आईपीएल 2021 से अपना नाम लिया वापस, बताई बड़ी वजह

भारतीय टीम का पूरा ध्यान सिडनी टेस्ट मैच पर है - सोर्स

एएनआई में छपी खबर के मुताबिक बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा है कि भारतीय टीम का पूरा ध्यान इस वक्त सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच पर है और बाहर की दुनिया में क्या हो रहा है उन्हें उससे कोई मतलब नहीं है।

सोर्स ने कहा "लड़कों ने बाहर की खबरों पर ध्यान देना बंद कर दिया है। उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है कि कौन क्या कह रहा है। हम इस बात पर कायम हैं कि किसी भी तरह के प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं हुआ है। हमारा ध्यान पूरी तरह से सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच पर है।"

ये भी पढ़ें: झूलन गोस्वामी ने बताया कि वो वुमेंस बिग बैश लीग में क्यों नहीं खेलती हैं

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications