कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी जंजिरों में जकड़ लिया है। अमेरिका से लेकर इटली और भारत से लेकर पाकिस्तान हर कोई इस कोरोना वायरस की मार के झेल रहा है। यही नहीं इस वायरस के चलते आईपीएल-2020 को भी फिलहाल के लिए टाला गया है। ऐसे में भारत में सरकार की मदद के लिए कई लोग आगे आए हैं, जिनमें से एक नाम है भारत के पूर्व क्रिकेटर औऱ पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला का। लक्ष्मी रतन शुक्ला ने कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए अपनी 3 महीने की विधायक की सैलरी और बीसीसीआई की पेंशन देने का फैसला किया है। उनके इस कदम की तारीफ की जा रही है।
ये भी पढ़ें: विश्व कप के दौरान अपना हाथ टूटने की दुआ कर रहे थे ग्लेन मैक्सवेल, ये थी वजह
पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला ने कहा कि हम सभी का फर्ज है कि अपनी क्षमता के अनुसार हम अपना योगदान दें। मैंने 3 महीने की विधायक की सैलरी मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला किया है। साथ ही मुझे बीसीसीआई से पेंशन भी मिलती है। इसलिए मैंने अपनी 3 महीने की पेंशन भी दे दी है। भारत में कोरोना वायरस के चलते 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है और केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारें लोगों की मदद में लगी हुई हैं। लोगों के खाने-पीने से लेकर हर जरूरत वाली चीज का ध्यान दिया जा रहा है। केंद्र सरकार की तरफ से फंड भी जारी किया गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद की जा सके।
ऐसे में लक्ष्मी रतन शुक्ला के इस कदम से उन जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचेगी, जिन्हें इसकी सही मायनों में जरूरत है। साल 1999 में लक्ष्मी रतन शुक्ला ने भारत के लिए 3 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले थे। वहीं इसके बाद उनको एंकल इंजरी हो गई, जिसके चलते वो काफी लंबे समय तक टीम इंडिया से बाहर ही रहे और साल 2015 में उन्होंने इंटरनेशल क्रिकेट से संन्यास लेने का फेसला करते हुए क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। गौरतलब, है कि कोरोना वायरस के चलते अब तक कई क्रिकेट सीरीज को टालना पड़ा था। वहीं आईपीएल 2020 को भी फिलहाल के लिए टाला गया है और आईपीएल इस बार हो पाएगा या नहीं इस पर संशय बरकरार है।