Virat kohli and Shoaib Malik networth: अक्सर पाकिस्तानी क्रिकेटर्स भारतीय क्रिकेटर्स की बराबरी में करने में लगे रहते हैं। लेकिन वह भारतीय क्रिकेटर्स के आसपास भी नहीं दिख पाते हैं, ना ही खेल के मामले और ना ही किसी और मामले में। खेल की बजाय सिर्फ नेटवर्थ का ही कंपेयर कर ले तो भी पाकिस्तानी क्रिकेटर्स भारतीय क्रिकेटर्स की बराबरी नहीं कर पाएंगे। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम की बात करें तो शोएब मलिक पाकिस्तान क्रिकेट में एक बड़ा नाम हैं। उन्होंने पाकिस्तानी टीम की कप्तानी भी की है।
वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली जिस तरह अपने खेल में नंबर एक हैं उसी तरह कमाई के मामले में भी उनका कोई मुकाबला नहीं है। विराट कोहली दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में से एक हैं। इसी कड़ी में आपको पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक और विराट कोहली की नेटवर्थ के बारें में बताएंगे। उनकी कहां से और कितनी कमाई होती है।
विराट कोहली की नेटवर्थ
विराट कोहली नेट वर्थ के मामले में कई बड़े सेलिब्रिटी से भी आगे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली की कुल संपत्ति 1050 करोड़ के करीब है। विराट कोहली की कमाई का मुख्य जरिया क्रिकेट है। लेकिन इसके अलावा उनकी मोटी कमाई ब्रांड एंडोर्समेंट से भी होती है। विराट बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं। उनके पास उनका प्राइवेट जेट भी है।
पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की नेटवर्थ 228 करोड़
शोएब की नेट वर्थ की बात करें, तो इंटरनेट रिपोर्ट के मुताबिक शोएब की नेटवर्थ 28 मिलियन डॉलर यानी करीब भारतीय रुपये 228 करोड़ रुपये के मालिक हैं। इसके अलावा शोएब भी कई ब्रांड्स का एंडोर्समेंट करके कमाई करते हैं। इसी के साथ शोएब दुनियाभर की फ्रेंचाइजी लीगों में भी खेलकर मोटी कमाई करते हैं।
शोएब मलिक से ज्यादा विराट कोहली की पत्नी की नेटवर्थ
भारतीय क्रिकेटर शोएब मलिक और विराट कोहली की नेटवर्थ में जमीन आसमान का अंतर है। शोएब मलिक से ज्यादा तो विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा की नेटवर्थ है। अनुष्का शर्मा की नेटवर्थ 255 करोड़ के आसपास है। पाकिस्तान भले ही भारत से बराबरी करने में लगा रहता हो, लेकिन पाकिस्तानी क्रिकेटर्स भारतीय क्रिकेटर्स के आगे कहीं भी नहीं टिकते हैं।