Indian Cricketer Celebrate Republic Day: भारत में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। इस राष्ट्रीय त्योहार की धूम पूरे देश भर में देखने को मिलती है। बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट जगत तक, हर कोई देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ है। आज के इस मौके पर तमाम भारतीय क्रिकेटर्स ने गणतंत्र दिवस की बधाई दी है। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से लेकर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर, बल्लेबाज केएल राहुल और मोहम्मद शमी ने पोस्ट शेयर की है। आपको दिखाते हैं क्रिकेटर्स की सोशल मीडिया पोस्ट।भारतीय क्रिकेटर्स ने दी गणतंत्र दिवस की बधाई7.सचिन तेंदुलकर ने शेयर की पोस्टसचिन तेंदुलकर ने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर लिखा, "हिमालय से लेकर हिंद महासागर तक, जीवंत शहरों से लेकर शांत गांवों तक, हमारी ताकत हमारी विविधता में निहित है। इस अविश्वसनीय देश का नागरिक होने पर गर्व है, हमारे घर... भारत। गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं! जय हिंद!"6.गौतम गंभीर ने एक्स पर शेयर की पोस्टगौतम गंभीर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "देश हम सभी को अधिकार देता है, लेकिन भारत के नागरिक के रूप में हमें भी अपने कर्तव्य याद रखने चाहिए। हैप्पी रिपब्लिक डे! जय हिंद।"5.रोहित शर्मा ने पोस्ट शेयर कर दी बधाईरोहित शर्मा ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर फैंस को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं।4.केएल राहुल ने एक्स पर शेयर की पोस्टकेएल राहुल ने पोस्ट शेयर कर लिखा, "स्वतंत्रता और एकता की भावना का जश्न मनाना है। सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।"3.शिखर धवन ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर दी बधाईटीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज शिखर धवन ने एक्स पर बधाई देते हुए लिखा, "किसी राष्ट्र की शक्ति उसके लोगों और उनके दृष्टिकोण में होती है। उस एकता को मनाएं जो हमें आगे बढ़ाती है और उन सपनों का जश्न मनाएं जो हमें एक साथ लाते हैं। गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं।"2.रिंकू सिंह ने इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्टरिंकू सिंह ने आज के इस खास मौके पर अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट शेयर की है। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "मिट्टी की खुशबू और तिरंगे का प्यार, दोनों अमर हैं! हर भारतीय को गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं। जय हिंद!" View this post on Instagram Instagram Post1.साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज ने पोस्ट शेयर कर दी गणतंत्र दिवस की बधाई