05 सितंबर का दिन पूरी दुनिया शिक्षक दिवस (Teachers Day) के रूप में मनाती है और इस दिन हर कोई अपने गुरु को धन्यवाद ज्ञापित करता है। दुनिया में हर इंसान का कोई ना कोई गुरु होता है जिसने उसे उसके जीवन में सफलता हासिल करने के लिए प्रेरित किया होता है। दुनियाभर के क्रिकेटर्स के सफल होने के पीछे भी उनके गुरु लोगों का हाथ रहा है और समय-समय पर उन्होंने अपने गुरुओं का सम्मान किया है। शिक्षक दिवस के अवसर पर तमाम भारतीय क्रिकेटर्स ने अपने शिक्षकों को इसकी शुभकामनाएं दी हैं। आइए एक नजर डालते हैं भारतीय क्रिकेटर्स ने क्या लिखा।
युवराज सिंह ने लिखा,
मेरे शिक्षकों ने मुझे जो भी शिक्षा और नीतियां सिखाई हैं उनमें मैं उनका विशेष रूप से आभार कड़ी मेहनत, ईमानदारी और कभी हार नहीं मानना सिखाने के लिए करता हूं। प्यारे शिक्षकों धन्यवाद।
विराट कोहली ने लिखा,
हमारे सभी शिक्षकों और मेंटोर्स को कहना चाहूंगा कि हमारे समाज में आपका योगदान अतुलनीय है।
वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा,
आज के दिन मैं अपने माता-पिता और अपने अंकल को धन्यवाद कहना चाहूंगा क्योंकि वो मेरे लिए गुरु से कम नहीं हैं। उन्होंने मुझे क्रिकेट खेलने के मेरे सपने को पूरा करने के लिए प्रेरित किया। हमारी जिदंगी के अलग सफर में जिस किसी ने भी हमें मदद की है उन सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं। धन्यवाद।
आकाश चोपड़ा ने एक कोट पोस्ट किया जिसमें लिखा है,
हर कोई मेरा शिक्षक है। किसी से मैं सीखता हूं तो किसी के प्रति मैं आकर्षित होता हूं। अक्सर मैं आराम से दूसरों को देखकर सीखता हूं और कुछ को तो यह पता भी नहीं चलता कि मैं उनसे सीख रहा हूं। इसके बावजूद मैं उन सभी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं।
ऋषभ पंत ने लिखा,
उन लोगों को जो हमेशा हमें सही रास्ते पर चलना सिखाते हैं को मैं दिल से शुभकामना देता हूं। पूरे शिक्षक जगत को मेरा आभार।
Edited by Prashant Kumar