भारत की 'स्पेशल टीम' की जर्सी हुई लॉन्च, युवराज और धवन ने दी बधाई

इंडियन डेफ क्रिकेट टीम को युवराज सिंह और शिखर धवन ने दी शुभकामनाएं
इंडियन डेफ क्रिकेट टीम को युवराज सिंह और शिखर धवन ने दी शुभकामनाएं

इंडियन डेफ क्रिकेट एसोसिएशन (आईडीसीए) ने डेफ इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (डीआईसीसी) टी20 चैंपियंस ट्रॉफी 2022 (यूएई) के लिए दिव्यांग जनों की टीम इंडिया (India deaf Cricket team) के लिए नई जर्सी का अनावरण किया। यह टीम 1 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह में आयोजित चैंपियनशिप ट्रॉफी में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। इस मौके पर सपोर्ट पार्टनर, आईडीसीए बोर्ड और इंडियन डेफ क्रिकेट टीम मौजूद थी। भारतीय टीम (India Cricket team) के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और दिग्‍गज ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने भी टीम को शुभकामनाएं दी है।

इंडियन डेफ क्रिकेट एसोसिएशन की सीईओ रोमा बलवानी ने कहा, 'डीआईसीसी टी20 चैंपियंस ट्रॉफी दिव्यांग जनों में खेल को बढ़ावा देने का बेजोड़ प्लेटफॉर्म है। हमारी टीम पांच देशों के इस वैश्विक टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करने को लेकर बहुत उत्साहित है। टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीमें खेलेंगी। हम चैंपियनशिप मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार हैं और हमें विश्वास है कि मैदान में हमारी टीम अपनी काबिलियत का प्रदर्शन करेगी।'

आईडीसीए के अध्यक्ष सुमित जैन ने कहा, 'इस चैंपियनशिप ट्रॉफी के लिए हमारे खिलाड़ी पूरी तरह तैयार और उत्साहित हैं। वे इस शानदार खिताब के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ खेल प्रदर्शन करेंगे। मैं उन्हें शुभकामना देता हूं और उनकी शानदार सफलता की कामना करता हूं।'

भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर ने युवराज सिंह ने पत्र में लिखा, 'मैं उत्साही खिलाड़ियों, बोर्ड के सदस्यों और इंडियन डेफ क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। आईडीसीए की प्रगति और विकास में आपके अथक प्रयास देखकर बहुत खुशी हो रही है। यह पूरे देश के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने का बड़ा अवसर दे रहा है। यूएई में डीआईसीसी टी20 चैंपियंस ट्रॉफी 2022 के लिए तैयार पूरी टीम को मेरी शुभकामनाएं। मुझे विश्वास है कि आप सभी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और देश का नाम ऊंचा करेंगे।'

टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन ने भी पत्र के माध्यम से कहा, 'इंडियन डेफ क्रिकेट टीम के दिव्यांग खिलाड़ियों के साथ मेरी शुभकामनाएं हैं। यह टीम संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित डीआईसीसी टी 20 चैंपियंस ट्रॉफी 2022 में भारत की ओर से शानदार प्रदर्शन करेगी।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now