5 जून 2010 में श्रीलंका के खिलाफ हरारे में तीन देशों की प्रतियोगिता में भारतीय टीम प्रबन्धन ने दो नये गेंदबाजों को टीम में मौका दिया था। इन दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल के उस सीजन में बेहतरीन खेल दिखाया था। आर अश्विन और पंकज सिंह ने इस मैच से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। जिसके बाद 2011 में आर अश्विन को वर्ल्ड कप की टीम में भी चुना गया था। चेन्नई में पैदा हुए इस ऑफ स्पिनर ने अब तक 350 अंतर्राष्ट्रीय विकेट लिए हैं। और इस वक्त वह टीम इंडिया के अभिन्न अंग हैं। उन्ही के साथ पंकज सिंह ने डेब्यू किया था और उन्हें काफी प्रतिभावान युवा खिलाड़ी माना जाता था। लेकिन दिलचस्प की बात ये है कि पंकज सिंह के लिए ये मैच उनका आखिरी मैच साबित हुआ। उन्हें साल 2014 में इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में वापस बुलाया गया था। जहाँ उन्होंने दो टेस्ट मैच खेले थे।