ENG vs IND: बर्मिंघम टेस्ट में काली पट्टी बांधकर उतरे दोनों टीमों के खिलाड़ी, पूर्व खिलाड़ी के निधन के बाद दी श्रद्धांजलि

eng vs ind, ind vs eng
England v India - 2nd Rothesay Test Match: Day One - Source: Getty

IND vs ENG 2nd Test: बर्मिंघम के एजबेस्टन में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट की शुरुआत हो गई है, जिसमें मेजबान टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर मेहमानों को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है। मैच के पहले दिन दोनों टीमों के खिलाड़ी अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे हैं, जिसकी एक अहम वजह सामने आई है। दरअसल, दोनों टीमों के खिलाड़ी बांह पर काली पट्टी बांधकर इसलिए खेलने उतरे हैं, क्योंकि वो इसके जरिए इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज व्यान लार्किंस को श्रद्धांजलि दे रहे हैं, जिनका 28 जून को निधन हो गया था। भारत की बल्लेबाजी शुरू होने से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक मिनट का मौन रखने के बाद तालियों की गूंज के जरिए उन्हें याद भी किया।

Ad

बर्मिंघम टेस्ट की शुरुआत से पहले व्यान लार्किंस को किया गया याद

बता दें कि पूर्व क्रिकेटर व्यान लार्किंस ने 71 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। लार्किंस के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें, तो वो ज्यादा लंबा नहीं रहा। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 13 टेस्ट और 25 वनडे खेले, जिसमें कुल 1084 रन बनाए। इस दौरान लार्किंस एक शतक और 3 अर्धशतक जमाने में सफल रहे।

Ad

व्यान लार्किंस ने घरेलू क्रिकेट में बनाए 40 हजार से अधिक रन

भले ही 71 वर्षीय व्यान लार्किंस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ने में सफल नहीं रहे। लेकिन घरेलू स्तर पर उनके आंकड़े बेहद जबरदस्त रहे। उन्होंने फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए क्रिकेट में रनों का अंबार लगाया है। दाएं हाथ के इस पूर्व क्रिकेटर ने फर्स्ट क्रिकेट में खेले 482 मैचों में 27 हजार से अधिक रन बनाए, जिसमें 59 शतक भी शामिल हैं। वहीं, लिस्ट ए करियर उनके नाम 13,594 रन दर्ज हैं। इस दौरान लार्किंस ने 26 शतकीय और 66 अर्धशतकीय पारियां खेली।

टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में हुए तीन बदलाव

एजबेस्टन टेस्ट की बात करें, तो भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में तीन बदलाव किए हैं। साई सुदर्शन, शार्दुल ठाकुर को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। वहीं, जसप्रीत बुमराह को आराम दिया है। इनकी जगह वाशिंगटन सुंदर, आकाशदीप और नितीश रेड्डी को मौका मिला है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications