पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए भारत में हवन-पूजा का सिलसिला शुरू, फैंस कर रहे हैं टीम इंडिया की जीत की प्रार्थना; सामने आए वीडियो

Bangladesh v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
Bangladesh v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

Fans praying for Team India win against Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच आज, 23 फरवरी रविवार को दुबई में मैच खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम है। भारतीय फैंस इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। टीम इंडिया जीत के साथ सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लेगी। वहीं, अगर पाकिस्तान हारी तो वह टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंच जाएगी। भारत की जीत के लिए फैंस ने देश के कई हिस्सों में पूजा और प्रार्थना की है। फैंस चाहते हैं कि आज के मुकाबले में भारत को जीत हासिल हो।

Ad

गौरतलब है कि भारत में क्रिकेट और क्रिकेटर्स दोनों को ही भगवान की तरह पूजा जाता है। दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को तो क्रिकेट का भगवान ही कहा जाता है। जब कोई बड़ा मुकाबला होता है, फैंस हमेशा ही पूजा-पाठ और हवन करते हैं। भारत और पाकिस्तान के मुकाबले से पहले फैंस ने देश के विभिन्न हिस्सों में हवन किया और भारत की जीत की प्रार्थना की। पूजा-पाठ के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। आपको दिखाते हैं कुछ खास वीडियो।

फैंस ने किया IND vs PAK मैच से पहले पूजा- पाठ

भारत और पाकिस्तान के मुकाबले से पहले उत्तर प्रदेश के वाराणसी में फैंस ने हवन और पूजा की। इसका वीडियो भी सामने आया है। बच्चे से लेकर हर वर्ग का शख्स क्रिकेट और भारतीय टीम का फैन है, नौजवानों से बच्चों ने भी टीम इंडिया की जीत की दुआ मांगी है।

Ad
Ad

विराट कोहली और रोहित शर्मा से खास उम्मीद

टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा पर सभी की नजर होगी। पिछले कुछ समय से दोनों का फार्म कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन फिर भी फैंस को पूरी उम्मीद है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों का बल्ला इस मुकाबले में धमाल मचाएगा। फैंस को कोहली से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। दूसरी ओर, पाकिस्तान को बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान से अपेक्षाएं होंगी। अब देखना होगा कि कौन इस जंग में बाजी मारता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications