Virat Kohli vs Pakistan: रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का इंतजार दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को रहता है क्योंकि यह दुनिया का सबसे अधिक देखा जाने वाला क्रिकेट मैच है। दोनों ही टीमें जीत हासिल करने के लिए अपना पूरा जोर लगाते हैं। दोनों ही टीमों के पास कुछ स्टार खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने हर बार इस महामुकाबले में अपनी छाप छोड़ी है। भारत के लिए विराट कोहली ऐसे ही खिलाड़ी हैं जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ लगभग हर मैच में एक जोरदार प्रदर्शन किया है। इसी कड़ी में एक नजर डालते हैं उन तीन कारणों पर जो बताते हैं क्यों पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कोहली सबसे अहम हो सकते हैं।
#3 पाकिस्तान के खिलाफ पिछला रिकॉर्ड
कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ पिछला रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। इस टीम के खिलाफ टी-20 और वनडे दोनों ही फॉर्मेट में कोहली कई बेहतरीन पारियां खेल चुके हैं। कोहली ने कई बार पाकिस्तान के खिलाफ भारत को अकेले दम पर जीत दिलाई है। उनका यह पुराना प्रदर्शन एक बड़ा कारण है जो उन्हें इस मैच के लिए सबसे अहम खिलाड़ी बनाता है। पाकिस्तानी टीम हर बार कोहली से बचने की तरकीबें लेकर आती है, लेकिन मैच के दिन उनकी सारी तरकीबें बेकार साबित हो जाती हैं।
#2 दबाव में निखरकर आने की कला
कोहली एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो बड़े और दबाव वाले मैचों में अधिक बेहतर प्रदर्शन करते हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच हमेशा बहुत दबाव वाले होते हैं। इस मैच में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव बना रहता है क्योंकि इस मैच में फ्लॉप होने के बाद आलोचनाओं की बाढ़ आ जाती है। कोहली ने हर बार दबाव पड़ने पर अपना निखार दिखाया है और अच्छा प्रदर्शन किया है। उनकी यह कला ही पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उन्हें काफी अहम बनाएगी।
#1 फॉर्म की तलाश
भारतीय टीम की लय फिलहाल काफी अच्छी है, लेकिन विराट कोहली का फॉर्म उनके लिए चिंता का विषय है। पिछले कई मैचों से विराट के बल्ले से बड़ी पारी नहीं आई है और भारतीय टीम को इसका बेसब्री से इंतजार है। पाकिस्तान एक ऐसी टीम है जिसके खिलाफ खेलते हुए कोहली अपनी पुरानी लय को वापस हासिल कर सकते हैं।
विराट कोहली की फॉर्म को देखते हुए भी वह इस मैच में काफी अहम होंगे क्योंकि उनके स्कोर पर बहुत से लोगों की निगाह रहने वाली है। कोहली खुद कोशिश करेंगे कि इस मैच में एक अच्छी पारी खेलें और अपना आत्मविश्वास वापस हासिल करें।