Indian Fans Trolls Pakistan Fans After Jay Shah Becomes ICC Chariman: इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद का अगला चेयरमैन कौन होगा, आखिरकार इस बात से पर्दा उठ गया है। उम्मीद के मुताबिक बीसीसीआई के सचिव जय शाह आईसीसी के अगले चेयरमैन बन गए हैं और वह 1 दिसंबर से अपने कार्यकाल को संभालेंगे। उन्हें निर्विरोध चुना गया है। शाह ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हो जाएगा।
इस तरह से एक बार फिर भारतीयों को दबदबा आईसीसी में देखने को मिला है। शाह से पहले भी चार भारतीय आईसीसी के चेयरमैन की कुर्सी संभाल चुके हैं। ऐसी खबरें हैं की आईसीसी के 14-15 सदस्यों का समर्थन जय शाह को मिला था। जय शाह के आईसीसी का चेयरमैन बनने से भारतीय फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं और वो सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी फैंस के मजे भी लेते नजर आ रहे हैं।
जय शाह के ICC चेयरमैन बनने पर भारतीय फैंस ने पाकिस्तानियों के लिए मजे
(फादर ऑफ पाकिस्तान।)
(RIP पाकिस्तान क्रिकेट।)
(अब देखते हैं चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन कैसे होगा।)
(भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा। पाकिस्तान क्रिकेट के लिए बुरा।)
(चेयरमैन बनने के बाद जय शाह का पहला फैसला । चैंपियन ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेगा भारत।)
गौरतलब हो कि जय शाह आईसीसी के सबसे कम उम्र के चेयरमैन हैं। उन्हें 35 वर्ष की आयु में ये जिम्मेदारी सौंपी गई है। शाह भी आईसीसी द्वारा मिले इस पद से काफी खुश हैं और उन्होंने भविष्य में क्रिकेट को ग्लोबली लोकप्रिय करने की योजना बनाई है। शाह ने इस बात से भी खुशी जताई है कि क्रिकेट को LA 2028 में शामिल किया गया है। ओलंपिक के जरिए इस खेल को और लोगों के बीच फेमस करने में मदद मिलेगी।
वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तान को जय शाह के चेयरमैन बनने से झटका लगा है। अब उसे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी खोने का भी डर सता रहा होगा, क्योंकि बीसीसीआई नहीं चाहता कि टीम इंडिया टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान का दौरा करे। अब देखने वाली बात होगी कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन एशिया कप 2023 की तरह हाइब्रिड मॉडल के तहत होता है या नहीं।