चैपियंस ट्रॉफी को लेकर भारत की तरफ से मिला बड़ा हिंट, पाकिस्तान को लगेगा बड़ा झटका?

Neeraj
केवल ICC और ACC टूर्नामेंट्स में भिड़ते हैं भारत-पाकिस्तान (Photo Credit- BCCI.TV)
केवल ICC और ACC टूर्नामेंट्स में भिड़ते हैं भारत-पाकिस्तान (Photo Credit- BCCI.TV)

Indian Government Reaction On India vs Pakistan Cricket : भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान के बीच एक दशक से अधिक के समय से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। 2008 के बाद से भारत ने कभी पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। हालांकि, इन सबके बीच हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि जल्द ही भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के रिश्ते सुधरने वाले हैं। ये दावे किए गए थे कि अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के साथ ही भारत और पाकिस्तान के बीच फिर से द्विपक्षीय सीरीज शुरू हो सकती है। अब भारत सरकार की ओर से इस बात को लेकर सफाई सामने आई है।

Ad

पाकिस्तान से क्रिकेट को लेकर कोई बातचीत नहीं- विदेश मंत्रालय

हाल ही में भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए इस्लामाबाद गए थे। इस कार्यक्रम में पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी भी मौजूद थे और इसके बाद ही रिपोर्ट्स आने लगी थी कि दोनों देशों के बीच क्रिकेट के रिश्ते सुधरने वाले हैं।

Ad

इन रिपोर्ट्स का जवाब देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, "क्या क्रिकेट को लेकर कोई बातचीत हुई थी या नहीं, मैं कहूंगा कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। आपने जो भी रिपोर्ट्स देखी वो सभी गलत थे। मंगलवार की रात को पाकिस्तान की पूरी कैबिनेट डिनर पर थी जिसमें पीसीबी चेयरमैन भी शामिल थे, लेकिन कोई भी गंभीर चर्चा नहीं हुई थी।"

चैंपियंस ट्रॉफी आयोजन को लेकर मुश्किल में पाकिस्तान

अगले साल फरवरी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को होस्ट करने के लिए पाकिस्तान को चुना गया है। पाकिस्तान ने इसकी तैयारियां काफी पहले ही शुरू कर दी थी और अपने तीनों स्टेडियमों में काफी काम भी करा रहे हैं। हालांकि, अब वे मुश्किल में दिख रहे हैं क्योंकि टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम वहां जाने के लिए तैयार नहीं है। कुछ ऐसा ही 2023 के एशिया कप में भी हुआ था जब हाइब्रिड मॉडल पर टूर्नामेंट को पाकिस्तान और श्रीलंका में आयोजित किया गया था।

इससे पहले 2021 के एशिया कप में भी पाकिस्तान को होस्ट बनाया गया था, लेकिन भारत के वहां नहीं जाने के कारण उन्होंने श्रीलंका से होस्टिंग अधिकार अदला-बदली कर लिए थे। उस साल टूर्नामेंट UAE में खेला गया था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications