Jemimah Rodrigues achieves Career Best Ranking in ODI: मंगलवार को आईसीसी ने वनडे फॉर्मेट की रैंकिंग की अपडेट जारी की। इस दौरान भारतीय टीम की महिला खिलाड़ी जेमिमा रॉड्रिग्स को 3 स्थानों का फायदा मिला है। रॉडिक्स अब 19वें स्थान पर पहुंच गई हैं। ये उनके करियर की बेस्ट रैंकिंग है। वहीं, सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल ने 52 स्थानों की लम्बी छलांग लगाई है। वह 65वें स्थान पर पहुंच गई हैं।
आईसीसी रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों को हुआ फायदा
बता दें कि इन दोनों खिलाड़ियों ने आयरलैंड के खिलाफ हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में कमाल कर प्रदर्शन किया है। प्रतिका रावल ने पहले मैच में 89 रन बनाए थे, जबकि दूसरे मुकाबले में उनके बल्ले से 67 रन की अहम पारी आई। वहीं, रॉडिक्स की बात करें तो वह पहले मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थीं, लेकिन दूसरे मुकाबले में उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली थी ये उनके वनडे करियर का पहला शतक भी रहा। इन दोनों बल्लेबाजों ने भारत को सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की कप्तान एलिसा हीली को 4 स्थानों का फायदा मिला है। अब वह 678 की रेटिंग के साथ पांचवें पायदान पर आ गई हैं। इंग्लैंड की हीदर नाइट ने टॉप-25 में एंट्री ले ली है। उनको 5 स्थानों का फायदा मिला है। वह 28वें नंबर से अब 23वें स्थान पर पहुंच चुकी हैं।
आयरलैंड की 23 वर्षीय ऑलराउंडर गैबी लुईस ने भारत के खिलाफ पहले वनडे में 92 रन की अहम पारी खेली थी, जिसका फायदा उन्हें वनडे रैंकिंग में मिला है। गैबी 20वें से 16वें स्थान पर पहुंच गई हैं। गैबी अपने इस बेहतरीन प्रदर्शन को दूसरे वनडे में जारी नहीं रख पाई थीं और सिर्फ 12 रन ही बना सकी।
भारत की टॉप आर्डर बल्लेबाज हरलीन देओल का भी रैंकिंग में जलवा देखने को मिला है। वह 426 की रेटिंग के साथ 47वें पायदान पर कब्जा जमाए हुए हैं। हरलीन ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे मुकाबले में बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन किया था और 89 रन की पारी खेलकर भारत को जीत दर्ज करने में अहम भूमिका निभाई थी।